फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्डकप 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद झूलन गोस्वामी को मिला...

वर्ल्डकप 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद झूलन गोस्वामी को मिला...

तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-विजेता रहने के

Shilpaलाइव हिन्दुस्तान टीम,दिल्लीSat, 29 Jul 2017 12:55 PM

एयर इंडिया के सीएमडी ने झूलन गोस्वामी को प्रमोशन की पेशकश की।

एयर इंडिया के सीएमडी ने झूलन गोस्वामी को प्रमोशन की पेशकश की।1 / 2

तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-विजेता रहने के बाद उनके नियोक्ता एयर इंडिया ने शुक्रवार को प्रमोशन दी है। शुक्रवार शाम यहां पहुंचने के बाद झूलन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 'एयर इंडिया के सीएमडी ने दिल्ली में उनसे बात की और झूलन को प्रमोशन की पेशकश की (उपप्रबंधक से)।'

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाली झूलन की नजरें अब अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाली महिला विश्व टी20 चैंपियनशिप पर हैं। उन्होंने कहा, 'हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए फिलहाल ब्रेक होगा। अगले साल विश्व टी20 है और एक टीम के रूप में हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।'     
महिला आईपीएल की संभावना के बारे में पूछने पर झूलन ने कहा, 'बेशक खिलाड़ी के रूप में मैं उपलब्ध रहूंगी। मैं अब भी आईपीएल में खेलने के लिए फिट हूं।'

AMAZING: विराट की सेंचुरी से बने ये रिकॉर्ड्स, यहां जानें सारे आंकड़े एकसाथ

सचिन तेंदुलकर बने प्रो कबड्डी लीग तमिल थलाइवा के मालिक, बोले...

आगे की स्लाइड में पढ़ें झूलन को कहां मिलेगा सम्मान...

झूलन को मिलेगा मोहन बागान रत्न

झूलन को मिलेगा मोहन बागान रत्न2 / 2

शहर का दिग्गज फुटबाल क्लब मोहन बागान ने अपने पूर्व कप्तान और कोच सुब्रत भट्टाचार्य को इस साल अपना प्रतिष्ठित अवार्ड मोहन बागान रत्न अवार्ड देने का फैसला किया है। कल यहां अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को सम्मानित किया जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड में हुए महिला विश्व कप में उप विजेता रहने के बाद झूलन को यह सम्मान मिलेगा। शुक्रवार को शहर लौटी झूलन को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा जबकि क्लब के पूर्व कप्तान और कोच सुब्रत भटटाचार्य को मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया जाएगा।