फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को जेमिमा रोड्रिग्ज का संदेश, आपको भी स्वर्ण पदक जीतना है

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को जेमिमा रोड्रिग्ज का संदेश, आपको भी स्वर्ण पदक जीतना है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को संदेश दिया है कि उनको स्वर्ण पदक के लक्ष्य के साथ खेलना चाहिए। 

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को जेमिमा रोड्रिग्ज का संदेश, आपको भी स्वर्ण पदक जीतना है
Vikash Gaurएजेंसी, भाषा,हांगझोऊTue, 26 Sep 2023 09:16 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के बाद अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने पुरुष टीम से सोने के तमगे के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने का आग्रह किया।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था और फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 
     
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन बनाने के बाद टिटास साधू (चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की पारी को आठ विकेट पर 97 रन पर रोक दिया। इस शानदार जीत के बाद रोड्रिग्ज ने यहां पत्रकारों से कहा, ''हमने पुरुष टीम से बात की है। हमने उन्हें कहा है कि हम स्वर्ण पदक के साथ आ रहे हैं और आपको भी सोने का तमगा हासिल करना चाहिए।''

ये भी पढ़ेंः Asian Games 2023 Day 3 LIVE: भारत ने जीते अब तक 11 पदक, सिंगापुर के खिलाफ हॉकी टीम को मिली विशाल जीत

बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर रोड्रिग्ज 40 गेंद में 42 रन की पारी खेलने के साथ दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन) के साथ 73 रन साझेदारी कर जीत की नींव रखी। भारत के कोच हृषिकेश कानिटकर भी देश के लिए पदक जीतने से खुश है। इस पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने कहा, ''हमारे लिए यह इस स्वर्ण काफी मायने रखता है, क्योंकि इससे देश के स्वर्ण पदकों की संख्या में इजाफा हुआ है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें