Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah out of T20 World Cup with back stress fracture BCCI sources

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, जानिए किस गेंदबाज को मिल सकती है उनकी जगह

अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और टीम इंडिया को इससे पहले बड़ा झटका लगा है। पीटीआई के मुताबिक जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Namita Shukla पीटीआई, नई दिल्लीThu, 29 Sep 2022 09:58 AM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और इस बीच टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग गया है। एशिया कप 2022 में चोट के चलते बाहर रहने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ टीम में वापसी की थी, लेकिन अब वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

पीटीआई के मुताबिक बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते इस मेगा इवेंट में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन 28 सितंबर को खेले गए मैच में बैक पेन के चलते नहीं खेल पाए थे। अब खबर आई है कि बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है और इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में स्टैंडबाय के तौर पर मोहम्मद शमी को शामिल रखा गया है ऐसे में माना जा रहा है कि वह बुमराह की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं, जबकि मोहम्मद सिराज को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में डाला जा सकता है।

बुमराह का इस तरह से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। पीटीआई ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़े:India vs South Africa: अर्शदीप सिंह के फैन हुए केएल राहुल, बोले- लंबे समय से थी टीम इंडिया को ऐसे बॉलर की तलाश
ये भी पढ़े:IND vs SA: केएल राहुल की सुपरस्लो बैटिंग की आलोचना करने वालों पर भड़के आकाश चोपड़ा, ट्विटर लगाई जमकर क्लास

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें