चिन्नास्वामी पिच को लेकर क्या भारतीय खिलाड़ियों को है शिकायत? जसप्रीत बुमराह ने दी सफाई
Jasprit Bumrah on Chinnaswamy pitch: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूधिया रोशनी के बीच...
इस खबर को सुनें
Jasprit Bumrah on Chinnaswamy pitch: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूधिया रोशनी के बीच पिंक बॉल (Pink Ball Test) से खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होते दिखे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन के अंदर तीन पारियां समाप्त हो चुकी हैं। भारत ने दूसरे ही दिन मेहमान टीम के सामने 447 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया है, जिसके सामने लंका टीम ने अपना पहला विकेट भी खो दिया है। पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले जसप्रीत बुमराह से जब मैच के बाद पिच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि खिलाड़ियों को पिच से कोई शिकायत नहीं है।
जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद चिन्नास्वामी विकेट को लेकर कहा “आप हमेशा अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हैं, हर विकेट एक जैसा नहीं होता। अगर गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है तो इससे आपको (बल्लेबाज को) काफी आत्मविश्वास मिलता है जब आप ऐसे विकेट पर रन बनाते हैं। आपको हर जगह फ्लैट विकेट नहीं मिलेगी। इसलिए जब भी आपके सामने ऐसी चुनौती आती है तो आप उसका सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। कोई खिलाड़ी विकेट के बारे में शिकायत नहीं कर रहा है। हर कोई परफॉर्म करने के लिए रास्ता ढूंढ रहा है और टीम के लिए योगदान देना चाहता है। वह जानते हैं कि अगर वह इस मुश्किल विकेट पर रन बनाएंगे तो इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।"
घरेलू सरजमीं पर पहली बार 5 विकेट हॉल लेने पर इस तेज गेंदबाज ने कहा “यह अच्छा लगता है। जब आप तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, तो आपको अपने शरीर की देखभाल करनी होती है और आप कभी-कभी घरेलू टेस्ट से चूक जाते हैं। यह एक मौका था और टीम की सफलता में योगदान करने में सक्षम होना हमेशा एक अच्छा अहसास होता है।
बता दें, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के 92 रनों के दम पर पहली पारी में 252 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने 143 रनों के साथ अपनी दूसरी पारी 303 रनों पर घोषित कर लंका के सामने 447 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाए।
