जसप्रीत बुमराह को करियर लंबा खींचना है तो ये रिस्क नहीं लें... चामिंडा वास ने दी वॉर्निंग
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बॉलर चामिंडा वास ने जसप्रीत बुमराह को एक बेहद अहम वॉर्निंग दी है। वास का कहना है कि अगर बुमराह को अपना करियर लंबा खींचना है तो उन्हें सभी प्रारूपों में नहीं खेलना चाहिए।

श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके महान तेज गेंदबाज चामिंडा वास को लगता है कि जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबबाज को अपना करियर बढ़ाने और चोटों से बचने के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नहीं खेलना चाहिए। वास ने साथ ही कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को बुमराह के कार्यभार प्रबंधन को संभालने के लिए काफी सतर्कता से सही प्रारूप का चयन करना चाहिए और इसी के अनुसार रणनीति तय करनी चाहिए।
दिग्गज वास ने शुक्रवार को कोलंबो में पत्रकारों से कहा, ''बुमराह जैसे खिलाड़ी का गेंदबाजी करने का एक्शन अलग ही तरह का है और इस तरह की प्रतिभा वाले गेंदबाज को हमें संभाल कर रखना चाहिए। ऐसे गेंदबाज सभी प्रारूपों में नहीं खेल सकते। हमें उचित प्रारूप देखकर इसके अनुसार ही उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।''
वास ने बुमराह जैसी अद्वितीय प्रतिभा को सुरक्षित रखने की बात करते हुए कहा कि ऐसी अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन रखने वाले खिलाड़ी का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। उन्हें लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप में भारत के लिए धुआंधार बल्लेबाजी करेंगे।
वास ने कहा, ''हम सभी जानते हैं कि विराट विशेष खिलाड़ी है और पिछले दशक से वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहा है वह असाधारण है। यहां तक कि रोहित भी, मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत के लिए अपना शत प्रतिशत देंगे। सभी प्रशंसक इन दो खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।''
