जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में बनाया नया रिकॉर्ड, भुवनेश्वर कुमार को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर मेडेन फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। वे फुल मेंबर नेशन की तरफ से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर मेडेन फेंकने का विश्व रिकॉर्ड युगांडा के फ्रैंक सुबुगा के नाम दर्ज है। उन्होंने 17 ओवर टी20आई क्रिकेट में बिना रन दिए फेंके हैं। इस रिकॉर्ड के करीब दुनिया का अन्य कोई भी गेंदबाज नहीं पहुंच पाया है।
वहीं, जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में आयरलैंड के खिलाफ एक ओवर मेडेन फेंका। इसी के साथ वे फुल मेंबर नेशन के खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा बार ये कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने हमवतन भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया। भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मेडेन फेंक थे, लेकिन अब बुमराह ने 11 ओवर मेडेन फेंककर उनको पीछे कर दिया है। ओवरऑल देखा जाए तो बुमराह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, क्योंकि केन्या के सैम नगोचे 12 ओवर फेंक चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह या रोहित शर्मा...IND vs IRE मैच में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच? जानें
बुमराह की बात करें तो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें एक ओवर मेडेन था और सिर्फ 6 रन उन्होंने खर्च किए थे। इस दौरान उनको दो विकेट भी मिले। इस खतरनाक गेंदबाजी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। इतना ही नहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने उनको तीसरे गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया। कप्तान को पता है कि बुमराह कहीं भी गेंदबाजी कर सकते हैं। यही कारण है कि अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को वे थोड़ा कॉन्फिडेंस देना चाहते थे। इसलिए उनसे पावरप्ले में खूब गेंदबाजी कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।