जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह या रोहित शर्मा...IND vs IRE मैच में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच? जानें
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। बुमराह ने इस मुकाबले में 3 ओवर में मात्र 6 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए थे। भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ किया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। भारत की इस जीत के कई हीरो रहे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में दो विकेट चटकाकर जीत की नींव रखी, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में मात्र 6 रन खर्च कर इतने ही विकेट चटकाकर आयरलैंड पर शिकंजा कसा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर हर्ट होने से पहले 52 रनों की शानदार पारी खेल भारत की जीत सुनिश्चित की।
इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच के बाद फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक दिखे कि किसे प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को उनकी उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे जसप्रीत बुमराह ने कहा, "भारत से आने के बाद, गेंद सीम करती हुई इधर-उधर जाती है, मैं गेंदबाजों के लिए मदद मिलने पर शिकायत नहीं करूंगा। इस फॉर्मेट में आपको परिस्थितियों के अनुसार ढलना होता है, आपको सक्रिय रहना होता है। योजनाओं पर टिके रहने की कोशिश करना और मेरे लिए जो कारगर रहा है, उसे फिर से आजमाना। आप हमेशा इन परिस्थितियों में सभी बेसिस को कवर करना चाहते हैं। आपको तैयार रहना होगा, आज के खेल से मैं बहुत खुश हूं।"
बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा समय मैदान पर बिताए। हालांकि आयरलैंड की टीम ने 16 ही ओवर में भारतीय टीम के आगे घुटने टेक दिए थे। आयरलैंड मात्र 96 रनों पर ढेर हो गया था। हार्दिक पांड्या टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए, वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिली।
97 रनों का पीचा करने उतरी टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं नंबर-3 पर उतरे ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाए।
भारत का अगला मुकाबला 9 जून को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।