फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट ICC ODI WC 2019: टीम इंडिया का हिस्सा बनने पर पढ़ें दिनेश कार्तिक ने क्या कहा?

ICC ODI WC 2019: टीम इंडिया का हिस्सा बनने पर पढ़ें दिनेश कार्तिक ने क्या कहा?

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विश्व कप टीम का हिस्सा होना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। इंग्लैंड एवं वेल्स की संयुक्त मेजबानी में आगामी 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के...

 ICC ODI WC 2019: टीम इंडिया का हिस्सा बनने पर पढ़ें दिनेश कार्तिक ने क्या कहा?
आईएएनएस।,कोलकाता।Tue, 16 Apr 2019 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विश्व कप टीम का हिस्सा होना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। इंग्लैंड एवं वेल्स की संयुक्त मेजबानी में आगामी 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया गया। टीम में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। दिनेश कार्तिक की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट पर उनके हवाले से लिखा गया, 'मैं बहुत उत्साहित हूं। लंबे समय बाद अब इस टीम का हिस्सा होना सपना सच होने जैसा होना है।'

Read Also: ICC World Cup 2019: टीम तो चुन ली, लेकिन उठाया है यह बड़ा जोखिम

ऋषभ पंत पर दिनेश कार्तिक को दी गई तरजीह
चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने पंत के ऊपर कार्तिक को तरजीह देने के सवाल पर कहा कि दिनेश कार्तिक का अनुभव उनके पक्ष में गया। प्रसाद ने कहा, 'हमने पंत और कार्तिक पर विचार किया। कार्तिक एक अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए हमने उन्हें चुना। जब टीम में महेंद्र सिंह धौनी नहीं होंगे तब मुश्किल समय में टीम को संभालने के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी चाहिए जो शांत रहकर मैच को संभाल सके। इस मामले में कार्तिक आगे निकल गए।' भारत के लिए 91 वनडे मैच खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'एक टीम के रूप में, हमने कुछ खास चीजें की हैं और अब मैं उस दौर से गुजर रहा हूं और मैं वास्तव में इस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें