विराट कोहली ने शेयर की मार्कशीट तो इस क्रिकेट बोर्ड ने कहा- यूनिवर्सिटी जाने से ज्यादा जरूरी है...
विराट कोहली ने अपनी 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की तो आइलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि यूनिवर्सिटी जाने से ज्यादा जरूरी है जीवन के अनुभव में अच्छा होना। वे इस समय महान बल्लेबाज हैं।

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार 30 मार्च को अपनी 10वीं की मार्कशीट को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू पर शेयर किया था। इसके बाद से उनके बारे में बात हो रही हैं और लोगों को समझाया जा रहा है कि नंबर्स के पीछे न भागें। यहां तक कि अब आइलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी विराट की मार्कशीट को लेकर ट्वीट किया है।
आइलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली की मार्कशीट की फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यूनिवर्सिटी जाने से ज्यादा जरूरी है जीवन के अनुभव में अच्छा होना। यदि आपके ग्रेड गणित और विज्ञान में शीर्ष पायदान पर नहीं हैं, तो बल्लेबाजी करने का प्रयास करें। विराट ने यही किया और सब कुछ ठीक हो गया।"
बता दें कि विराट कोहली ने अपनी मार्कशीट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "यह मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, आपके चरित्र में सबसे अधिक जोड़ती हैं।" इसके मायने ये हैं कि मार्कशीट से किसी की प्रतिभा का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के महान बल्लेबाज हैं।