महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा की तारीफ कर बताया, टेस्ट क्रिकेट में क्यों इतने सफल हैं 'हिटमैन'
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से टेस्ट क्रिकट में वापसी की है। रोहित इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में...

इस खबर को सुनें
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से टेस्ट क्रिकट में वापसी की है। रोहित इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी हर किसी ने तारीफ की। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने इ्ंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचों में टीम के लिए सर्वाधिक 368 रन बनाए थे। हाल में टेस्ट टीम के नए उप-कप्तान बनाए गए रोहित ने टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों के अनुकूल होने के लिए अपने स्वभाव और बल्लेबाजी शैली में किए गए बदलावों पर ध्यान दिया था, खासकर विदेशी परिस्थितियों में। रोहित ने इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में रोहित की शानदार बल्लेबाजी की भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कायल हुए हैं।
Watch and subscribe @sachin_rt on @ImRo45 https://t.co/tWB1Sxnveq
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) December 24, 2021
सचिन ने बोरिया मजूमदार के साथ बातचीत के दौरान रोहित की तारीफ करते हुए कहा, 'यह मानसिक है, जब आप खुद से यह कहना शुरू करते हैं कि यह कुछ ऐसा है जो मैं नहीं करने वाला यह होगा। मैं ज्यादा से ज्यादा यही कहूंगा कि कोशिश करें और अपने आप से पूछें कि आपको क्या करने की उम्मीद है और आप क्या करना चाहते हैं, बजाय इसके कि आपको क्या नहीं करना चाहिए।'
Big words for @ImRo45 from @sachin_rt says Rohit has done it for @mipaltan now it’s time to do it for India. Serious praise. pic.twitter.com/NX0zhf6OL6
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) December 23, 2021
भारत के लिए टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन ने आगे कहा, 'विरोधी टीम घबराई हुई मानिसकता का फायदा उठा सकती है। यह सब पॉजिटिव माइंडसेट के बारे में है। आपके शरीर में बहने वाली सकारात्मक ऊर्जा को दर्शाती है। जिस तरह से आदमखोर को अपने शिकार के बारे में पता चलता है कि वह कहीं आस पास है। उसी तरह रोहित भी जानते हैें कि कैसे और कब गेंदबाजों पर आक्रमण करना है।'