दिनेश कार्तिक बोले- इस खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट में अगले 6-8 महीने अहम हैं
टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे के लिए टेस्ट क्रिकेट में अगले 6-8 महीने अहम हैं, क्योंकि श्रेयस अय्यर की जगह उन्हें मौका मिला है। इसी दौरान उन्हें साबित करना होगा।

अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अजिंक्य रहाणे को लेकर बात की, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। रहाणे को घरेलू फॉर्म के साथ-साथ मौजूदा आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। रहाणे को लंबे समय के बाद भारतीय जर्सी में देखा जाएगा। इस पर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि अगले कुछ महीने उनके लिए अहम हैं।
रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस में खरीदा था। हालांकि, शुरुआत में उनको मौका नहीं मिला, लेकिन जब बेन स्टोक्स इंजर्ड हो गए तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और वे छा गए। वे 10 पारियों में 170 के करीब के स्ट्राइक रेट से 299 रन बना चुके हैं। रहाणे के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य को लेकर आईसीसी से दिनेश कार्तिक ने बात की।
कार्तिक ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें अपना मैजिक पॉवर वापस मिल गया है। वह अच्छी लय में है, वह अच्छे आत्मविश्वास के साथ आए हैं, वह हमेशा भारत के बाहर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके करियर के लिए यह छह से आठ महीने काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं।"
ये भी पढ़ेंः IPL 2023 Final Match LIVE Updates
विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, "जब वह वापस आए तो उन्होंने सीएसके के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, जो इंटेंट दिखाया है, वह अच्छी मानसिकता के साथ आए हैं और यह कुछ ऐसा है जो बल्लेबाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।" रहाणे की अच्छी फॉर्म ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर की चोट भी उनके लिए वरदान साबित हुई है, क्योंकि वे उनकी जगह खेल रहे थे।
