4 गेंदबाजों के साथ KKR का जीतना मुश्किल, आकाश चोपड़ा ने की इस गेंदबाज को प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिडंत में राजस्थान ने कोलकाता को 7 रनों से पटखनी दी थी।

इस खबर को सुनें
KKR vs RR IPL 2022:कोलकाता नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 47वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ खेलना है। यह मैच केकेआर के लिए करो या मरो जैसा होने वाला है। लगातार 5 मुकाबले हारकर यहां पहुंची कोलकाता को अगर आज भी हार का मुंह देखने को मिलता है तो प्लेऑफ की दौड़ से वह बाहर हो सकती है। ऐसे में टीम को किसी भी हालत में यह मैच जीतने की जरूरत है। ऐसे में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को अहम सलाह दी है।
महेला जयवर्धने ने चुने अपनी ड्रीम T20 टीम के पहले 5 खिलाड़ी, इस भारतीय को दी जगह
कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र चार गेंदबाजों के साथ उतरा था। पांचवें गेंदबाज के कोट के ओवर नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पूरे किए थे। ऐसे में आकाश चोपड़ा ने आज वरुण चक्रवर्ती को वापस प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी है।
'अब क्या हम रिटायरमेंट ले लें?' काउंटी क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान की गेंदबाजी देख बोले शाहीन अफरीदी
वरुण चक्रवर्ती को इस साल केकेआर ने रिटेन किया था, मगर इस गेंदबाज ने अभी तक अपने परफॉर्मेंस से निराश किया है। सीजन 15 में खेले 8 मैचों में वरुण ने 8.82 की औसत से मात्र चार ही विकेट लिए है जिस वजह से वरुण को पिछले मुकाबले में श्रेयस ने बाहर का रास्ता दिखाया। मगर आकाश चोपड़ा का मानना है कि चाहे आप इसे पसंद करें या ना रहे, मगर आपको वरुण को वापस लाना ही होगा।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा "यदि आप चार गेंदबाजों के साथ जा रहे हैं और नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर एक-एक ओवर फेंकते हैं, तो आप गहरी परेशानी में पड़ जाएंगे। आप इसे पसंद करते हैं या नहीं, वरुण चक्रवर्ती को वापस लाएं।"
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिडंत में राजस्थान ने कोलकाता को 7 रनों से पटखनी दी थी।