फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटइस्सी वॉन्ग ने ली WPL की पहली हैट्रिक, क्या आप जानते हैं IPL के इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज का नाम?

इस्सी वॉन्ग ने ली WPL की पहली हैट्रिक, क्या आप जानते हैं IPL के इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज का नाम?

आईपीएल के 15 साल के इतिहास में अभी तक कुल 21 हैट्रिक ली गई है। बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है, उन्होंने तीन बार यह कारनामा किया है।

इस्सी वॉन्ग ने ली WPL की पहली हैट्रिक, क्या आप जानते हैं IPL के इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज का नाम?
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 25 Mar 2023 10:31 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियंस की इस्सी वॉन्ग ने शुक्रवार रात विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने डब्ल्यूपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की किरन नगविरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को आउट कर यह कारनाम किया। इस्सी वॉन्ग की यह हैट्रिक देख फैंस के जहन में यह सवाल उठने लगा कि आईपीएल के इतिहास में पहली हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज कौन था? अगर आप भी उस गेंदबाज का नाम ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं। आज हम आपको आईपीएल के इतिहास की पहली हैट्रिक लेने के साथ उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अभी तक इस लीग में ये कारनामा किया है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं-

OUT OR NOT: विमेंस प्रीमियर लीग एलिमिनेटर मैच में इस कैच को लेकर मचा बवाल, देखें वीडियो

आईपीएल के इतिहास की सबसे पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी के नाम है। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही सीजन में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस दौरान उन्होंने इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह का शिकार किया था।

हैरतअंगेज जीवनदान: स्टंप से टकराई तेज रफ्तार गेंद लेकिन फिन एलन नहीं हुए आउट, श्रीलंकाई गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का, VIDEO

आईपीएल के 15 साल के इतिहास में अभी तक कुल 21 हैट्रिक ली गई है। बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है, उन्होंने तीन बार यह कारनामा किया है। वहीं बतौर टीम राजस्थान रॉयल्स ने सर्वाधिक 5 हैट्रिक (अजीत चंदीला बनाम PWI, 2012), (प्रवीन तांबे बनाम KKR, 2014), (शेन वॉटसन बनाम SRH, 2014), (श्रेयस गोपाल बनाम RCB, 2019), (युजवेंद्र चहल बनाम KKR, 2022) ली है।

आईपीएल में ली गई 21 हैट्रिक की सूची इस प्रकार है-

गेंदबाज सीजन
लक्ष्मीपति बालाजी 2008
अमित मिश्रा 2008
मखाया एंटिनी 2008
युवराज सिंह 2009
रोहित शर्मा 2009
युवराज सिंह 2009
प्रवीण कुमार 2010
अमित मिश्रा 2011
अजीत चंदीला 2012
सुनील नरेन 2013
अमित मिश्रा 2013
प्रवीण तांबे 2014
शेन वॉटसन 2014
अक्षर पटेल 2016
सैमुअल बद्री 2017
एंड्र्यू टाई 2017
जयदेव उनादकट 2017
सैम कुर्रान 2019
श्रेयस गोपाल 2019
हर्षल पटेल 2021
युजवेंद्र चहल 2022

बता दें, आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है और उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस सीजन में भी फैंस को हैट्रिक्स देखने को मिले। सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।