फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvsIND: ईशांत शर्मा ने कहा- जब विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो हमें आत्मविश्वास रहता है

AUSvsIND: ईशांत शर्मा ने कहा- जब विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो हमें आत्मविश्वास रहता है

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टीम के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे की दूसरे टेस्ट मैच में खेली गई पारियों की तारीफ की है। भारत ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले...

AUSvsIND: ईशांत शर्मा ने कहा- जब विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो हमें आत्मविश्वास रहता है
आईएएनएस। ,पर्थ। Sun, 16 Dec 2018 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टीम के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे की दूसरे टेस्ट मैच में खेली गई पारियों की तारीफ की है। भारत ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 82 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहाणे और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए अभी तक 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में ईशांत ने कहा, 'जब कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो हमें उन पर भरोसा होता है। हमने अच्छा महसूस किया और दिन का अंत अच्छी स्थिति में रहते हुए किया।'

विराट-रहाणे वहीं से शुरू करेंगे जहां छोड़ा था
आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 विकेट चटकाने वाले ईशांत ने कहा, 'विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे कल भी वहीं से शुरुआत करेंगे जहां आज खत्म किया है। मैं कह सकता हूं कि मैच बराबरी पर है। कल उम्मीद है कि पहला सत्र हम अपने नाम करने में सफल रहेंगे और इसके बाद मैच को अपने पक्ष में बदलने की कोशिश करेंगे। रहाणे ने जो जल्दी से 20-30 रन बनाए वो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हुए। अगर उस समय हम रक्षात्मक खेल खेलते तो वह हम पर हावी हो जाते। रहाणे और टीम ने जो काउंटर अटैक किया वो शानदार रहा। उन्हें लगातार अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही थी और कुछ और करना पड़ रहा था।'

चेतेश्वर पुजारा ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
ईशांत ने चेतेश्वर पुजारा के प्रयास को भी सराहते हुए कहा, 'जब चेतेश्वर पुजारा डिफेंस करते हैं तो गेंद ज्यादा दूर नहीं जाती। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जरूरत आपको टीम में होती है क्योंकि मैंने उनके खिलाफ खेला है और इसलिए मैं जानता हूं कि पुजारा को गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है। पुजारा जब खेलते हैं वह गेंदबाज को थका देते हैं। हम जानते हैं कि जब वह विकेट पर रहते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं।'

AUSvsIND: उस्मान ख्वाजा से जानिए पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन क्या होगा आॅस्ट्रेलिया का गेम प्लान?

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें