फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटअंडर-17 के दौरान भी पेसरों को बिना डर के खेलते थे विराट कोहली: इशांत शर्मा

अंडर-17 के दौरान भी पेसरों को बिना डर के खेलते थे विराट कोहली: इशांत शर्मा

आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंडर 19 में सफलता के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद से उनके...

अंडर-17 के दौरान भी पेसरों को बिना डर के खेलते थे विराट कोहली: इशांत शर्मा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 29 May 2020 02:39 PM
ऐप पर पढ़ें

आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंडर 19 में सफलता के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद से उनके लिए सफलता के दरवाजे खुलते चले गए। कोहली आज ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में औसत 50 के आसपास है। उनकी कंसीस्टेंसी देखने लायक है। विराट कोहली के टीममेट और अच्छे दोस्त इशांत शर्मा ने कोहली को अंडर-17 से उभरते हुए देखा है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक इंटरव्यू में इशांत ने विराट के बारे कुछ बातें शेयर कीं। 

इशांत शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान की सफलता को देखकर आश्चर्य नहीं होता। इशांत ने कहा, ''मेरी उनसे पहली मुलाकात अंडर 17 के लिए ट्रायल के दौरान हुई थी। उस समय भी विराट नेट पर कैप लगाकर सभी तरह के गेंदबाजों का सामना आसानी से कर रहे थे। पेसर या स्पिनर उन्हें किसी का सामना करने में दिक्कत नहीं हो रही थी।''

वकार यूनिस का ट्विटर अकाउंट हैक कर हैकर ने लाइक किया अश्लील वीडियो, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- नहीं आऊंगा सोशल मीडिया पर अब

उन्होंने आगे बताया, ''कुछ लड़के बहुत तेज गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन विराट के मन में कोई डर नहीं था।''  इशांत ने बताया कि अंडर-17 के दिनों से वह कोहली को जानते हैं। दोनों ही दिल्ली के खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कोहली की पुरानी आदतें कप्तान बनने के बाद भी छूटी नहीं हैं। दोनों के बीच अब भी हंसी-मजाक चलता रहता है। 

टीम में न होने के बाद भी इशांत शर्मा, विराट कोहली से जुड़े रहते हैं। यदि आईपीएल 2020 होता तो दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलते लेकिन कोविड 19 के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है। इसी साल अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें