फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरोहित शर्मा के टेस्ट में ओपनिंग को लेकर अनिल कुंबले ने दिया ये बयान

रोहित शर्मा के टेस्ट में ओपनिंग को लेकर अनिल कुंबले ने दिया ये बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत ने अपना पूरा दबदबा बनाए रखा, लेकिन ओपनिंग की समस्या सीरीज के दोनों मैचों में दिखाई दी। हालांकि, मयंक अग्रवाल ने चमक दिखाई, लेकिन केएल राहुल एक बार फिर से...

रोहित शर्मा के टेस्ट में ओपनिंग को लेकर अनिल कुंबले ने दिया ये बयान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 09 Sep 2019 01:03 PM
ऐप पर पढ़ें

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत ने अपना पूरा दबदबा बनाए रखा, लेकिन ओपनिंग की समस्या सीरीज के दोनों मैचों में दिखाई दी। हालांकि, मयंक अग्रवाल ने चमक दिखाई, लेकिन केएल राहुल एक बार फिर से परफॉर्म करने में नाकाम रहे। वह हर बार अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। केएल राहुल की इस असफलता पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लगातार कहा कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए। हालांकि, सौरव गांगुली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले अनिल कुंबले इस पर सहमत नहीं है। कुंबले टेस्ट में सौरव गांगुली की ओपनिंग को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।

भारत के शीर्ष विकेट टेकर गेंदबाज अनिल कुंबले रोहित शर्मा से टेस्ट में ओपनिंग कराने वाली राय से इत्तेफाक रखते हैं। क्रिकेट नेक्स्ट को दिए एक इंटरव्यू में अनिल कुंबले ने कहा, ''मेरा मतलब यह है कि यदि केएल टीम में होते हैं तो यह ट्रिकी स्थितियां हैं। केएल अच्छा परफॉर्म करते रहे हैं, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं। उन्हें क्रीज पर संघर्ष करते देखा जा रहा है। यह उनका तरीका नहीं है।''

ICC World Test Championship Point Table: मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलिया, टॉप पर भारत

क्या इस स्थिति में आप रोहित को ओपनिंग के लिए प्रमोट कर सकते हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट ओपनर बनाया था? लेकिन अनिल कुंबले के मुताबिक यह कोई समाधान नहीं है।

'यदि मैं सोचता हूं कि धौनी की जगह भर सकता हूं तो यह मेरे लिए मुश्किल होगा'

अनिल कुंबले ने कहा, ''यह केवल आप ही जानते हैं कि आप ऐसा कब करेंगे। कब आप रोहित शर्मा को टॉप आर्डर में खिलाएंगे। लेकिन क्या हम ओपनिंग की समस्या से निराश हैं। उस स्थिति में हमें किसी ऐसे खिलाड़ी को देखना चाहिए जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर रहा है या हमें रोहित को ही प्रमोट करना चाहिए। निश्चित रूप से रोहित हाई क्लास प्लेयर हैं और उनका बेंच पर बैठना उचित नहीं है। कुंबले ने कहा कि एक बार रोहित को ओपन करने भेजा जाए, तभी इस सवाल का सही जवाब मिल पाएगा।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें