Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Is KL Rahul a better captain than Hardik Pandya know Andy Flower answer

क्या हार्दिक पांड्या से बेहतर कप्तान हैं केएल राहुल, जानें एंडी फ्लावर का जवाब

आईपीएल की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच एंडी फ्लावर का मानना है कि केएल राहुल भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं। राहुल ने सात वनडे, 3 टेस्ट और एक टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है।

क्या हार्दिक पांड्या से बेहतर कप्तान हैं केएल राहुल, जानें एंडी फ्लावर का जवाब
Lokesh Khera एजेंसी, भाषा, अबुधाबीSun, 15 Jan 2023 01:24 AM
हमें फॉलो करें

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच एंडी फ्लावर का मानना है कि लोकेश राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं। राहुल ने सात वनडे, 3 टेस्ट और एक टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। कुछ समय पहले तक उन्हें तीनों प्रारूप में टीम का नेतृत्व करने के मामले में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी समझा जा रहा था। लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में पुरानी शैली की बल्लेबाजी के कारण वह भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर है। इसके साथ ही आईपीएल में चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पांड्या सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार है। वह रोहित शर्मा और विराट कोहली और राहुल के गैरमौजूदगी वाली भारतीय टी20 टीम का पहले से ही नेतृत्व कर रहे है।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर में प्रार्थना करने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी

फ्लावर वर्तमान में गल्फ जायंट्स टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इंटरनेशनल लीग टी20 में अडानी स्पोर्ट लाइन की इस फ्रेंचाइजी टीम के कोच को अपने आईपीएल कप्तान से काफी उम्मीदें हैं। फ्लावर ने शनिवार को यहां कहा कि राहुल के पास शानदार बल्लेबाजी कौशल है और वह बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।

फ्लावर ने कहा,'केएल (राहुल) एक शानदार बल्लेबाज है। मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है। मैं पहली बार उससे तब मिला जब मैं इंग्लैंड लायंस को कोचिंग दे रहा था, हम त्रिवेंद्रम में भारत ए के खिलाफ खेल रहे थे। मैं उसी समय से राहुल पर नजर रख रहा हूं।''

इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने राहुल की कप्तानी कौशल की प्रशंसा की और कहा, 'वह कमाल का युवा खिलाड़ी है और वास्तव में अच्छा नेतृत्वकर्ता भी हैं, वह बहुत शांत रहता है। मैं उसके साथ काम करने का लुत्फ उठाता हूं।'

कप्तान के तौर पर हार्दिक के उभरने के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा, 'मेरा मानना है कि राहुल अच्छा कप्तान साबित होगा। मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, इसलिए उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।'

उन्होंने राहुल को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी। राहुल अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फ्लॉवर विभिन्न देशों में लीग टीमों को कोचिंग दे रहे है और उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी टीमों के साथ अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रहे है। 

बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'फिलहाल मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण साल भर काफी व्यस्त रहता हूं। मैं वास्तव में एक टीम से दूसरी टीम से जुड़ने की चुनौती का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे टीम की जरूरत के हिसाब से अपनी कोचिंग शैली में बदलाव करना होता है। मुझे विभिन्न टीमों के साथ अलग - अलग देशों की संस्कृति का अनुभव करने का मौका मिलता है।'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें