पठान ब्रदर्स ने उतारी सलमान खान-आमिर खान की नकल, शेयर किया मजेदार वीडियो
भारत में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो रखा है जिसकी वजह से वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स अपने-अपने घरों में हैं और अपने परिवार के संग क्वालिटी समय स्पेंड कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से ही फैन्स को...
भारत में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो रखा है जिसकी वजह से वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स अपने-अपने घरों में हैं और अपने परिवार के संग क्वालिटी समय स्पेंड कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से ही फैन्स को अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का छिपा हुई टैलेंट दिख रहा है क्योंकि वो इस समय में तरह-तरह की एक्टिविटी करते दिखाई देते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने भाई यूसुफ पठान के साथ कई वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने फैन्स को अपने एक्टिंग से प्रभावित किया है।
इरफान पठान ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसमें वो अपने भाई के साथ दिग्गज बॉलीवुड स्टार सलमान खान और आमिर खान की नकल उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि दोनों बॉलीवुड कलाकारों की 1994 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'अंदाज अपना अपना' है। इरफान पठान ने यूसुफ के साथ जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों भाई इसी फिल्म का एक फेमस सीन करते दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते हुए इरफान पठान ने कैप्शन दिया कि यह दोस्ती है या कंजूसी।
इस फिल्म का एक सीन था, जिसमें दोनों की दोस्ती दिखाई गई और दोनों एक ही कप में चाय पीते हैं। युसूफ और इरफान पठान ने इसी पर वीडियो पर बनाया है। इरफान पठान जहां आमिर खान बने हैं, तो युसूफ पठान सलमान खान बने हैं। इस सीन में डायलोग बैकग्राउंड में चल रहे हैं और यह दोनों बस एक्टिंग कर रहे हैं। इस सीन में आमिर खान चाय के पैसे सलमान खान से दिलवाते हुए उन्हें बेवकूफ बनाते हैं। वीडियो में भी इरफान पठान ने युसूफ पठान को बेवकूफ बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।