'गांगुली को DC का हेड कोच बनना चाहिए', क्या कटेगा पोंटिंग का पत्ता? इरफान ने बताया फायदा
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल 2023 के बीच दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को एक अहम सलाह दी है। इरफान ने कहा है कि गांगुली को डीसी का हेड कोच बनाया जाना चाहिए। बता दें कि फिलहाल पोंटिंग कोच हैं।

डेविड वॉर्न की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है। डीसी ने अब तक 12 मैचों में से केवल 4 जीते हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। दिल्ली अपने सेकेंड लास्ट यानी 13वां मैच बुधवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से खेलेगी। धर्मशाला में आयोजित होने वाला यह मैच पंजाब किंग्स के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अहम है। वहीं, भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने डीसी को आगामी सीजन के मद्देनजर एक कायापलट सलाह दी है। इरफान का कहना है कि डीसी को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को अगले सीजन में अपना कोच बना देना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग फिलहाल डीसी के हेड कोच हैं।
बता दें कि गांगुली फिलहाल के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। उन्हें मार्च 2023 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। गांगुली के पास डीसी की कई फ्रेंचाइजी का चार्ज है, जिसमें महिला प्रीमियर लीग टीम, साउथ अफ्रीका 20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स और इंटरनेशनल लीग T20 में दुबई कैपिटल्स शामिल है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीबीआई) के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने आईपीएल 2019 सीजन के दौरान डीसी के मेंटॉर के रूप में पोंटिंग के साथ काम किया था। इरफान का मानना है कि गांगुली के होड केच बनने से डीसी को बहुत फायदा होगा और बड़ा अंतर पैदा होगा।
इरफान ने पीबीकेएस बनाम डीसी मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''दिल्ली के डगआउट में सौरव गांगुली की मौजूदगी एक बड़ी बात है। मुझे लगता है कि अगर दादा को कोच की जिम्मेदारी भी मिल जाती है तो वह इस टीम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। दादा को भारतीय खिलाड़ियों के मनोविज्ञान की समझ है। वह जानते हैं कि ड्रेसिंग रूम को कैसे रखना है और दिल्ली को इसका फायदा जरूर उठाना चाहिए। टॉस के वक्त वॉर्नर ने कहा कि उनकी टीम अब अगले सीजन की तैयारी में जुट गई है। ऐसे में गांगुली को अगर एक नए रोल मिलता है तो गलत गलत नहीं होगा।''
