फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार? जानें इरफान पठान का जवाब

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार? जानें इरफान पठान का जवाब

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मैच पर पूरे विश्व क्रिकेट की निगाहें टिकी हुईं हैं।...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार? जानें इरफान पठान का जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 14 Jun 2021 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मैच पर पूरे विश्व क्रिकेट की निगाहें टिकी हुईं हैं। डब्ल्यूटीसी के फाइनल को लेकर तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में इस समय यही सवाल है कि कप्तान विराट कोहली इस बड़े मुकाबले के लिए किन ग्यारह खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे। सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा का खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल में से उनका साथ देने मैदान पर कौन उतरेगा यह देखना दिलचस्प होगा। इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रोहित के जोड़ीदार के तौर पर  शुभमन गिल को चुना है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस सलामी जोड़ी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

स्कॉट स्टायरिस ने बताया, इस कमजोरी की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में संघर्ष कर सकते हैं रोहित शर्मा

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए इरफान ने कहा, 'मैं जाहिर तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बैक करूंगा, लेकिन उनके सामने मौजूद गेंदबाजी अटैक को देखते हुए इस जोड़ी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है। एक गेंद को अंदर की तरफ लाएगा, तो दूसरी की बॉल बाहर की तरफ जाएगी। दोनों ही गेंद को ऊपर  रखने की कोशिश करेंगे और यही पर इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को मैनेज करना होगा। हम शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करते हैं कि उनका प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा, लेकिन यह एक अलग फॉर्मेट है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लाल गेंद की क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी। आप इसको इतनी जल्दी नहीं भूल सकते हैं।'

हो गया ऐलान, WTC खिताब जीतते ही ट्रॉफी ही नहीं इतने करोड़ रुपये भी घर ले जाएगी विजेता टीम

शुभमन गिल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी शानदार रहा था। शुभमन ने मेलबर्न के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेला था। वहीं, गाबा के मैदान पर मिली ऐताहिसक जीत में भी गिल ने बल्ले से अहम योगदान दिया था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में शुभमन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। रोहित शर्मा की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित का बल्ला जमकर बोला था। हालांकि, रोहित और शुभमन के पास इंग्लैंड में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कोई अनुभव मौजूद नहीं है, जिसका फायदा कीवी गेंदबाज उठा सकते हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें