फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइरफान पठान ने राहुल द्रविड़ को बताया महान कप्तान, बोले- रात के दो बजे भी मदद के लिए रहते थे तैयार 

इरफान पठान ने राहुल द्रविड़ को बताया महान कप्तान, बोले- रात के दो बजे भी मदद के लिए रहते थे तैयार 

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर ने हाल ही में कहा था कि पूर्व क्रिकेटर और कप्तान राहुल द्रविड़ की लीडरशिप को उतना श्रेय नहीं मिला, जितने के...

इरफान पठान ने राहुल द्रविड़ को बताया महान कप्तान, बोले- रात के दो बजे भी मदद के लिए रहते थे तैयार 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 29 Jun 2020 12:49 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर ने हाल ही में कहा था कि पूर्व क्रिकेटर और कप्तान राहुल द्रविड़ की लीडरशिप को उतना श्रेय नहीं मिला, जितने के वो हकदार थे। अब पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने भी जमकर राहुल द्रविड़ की तारीफ की है और उन्हें बेहतरीन कप्तान बताया है। इरफान पठान का कहना है कि भारतीय टीम में कपिल देव, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई महान कप्तान रहे हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ को एक कप्तान के तौर पर पूरा क्रेडिट दिया जाना चाहिए। द्रविड़ की तारीफ करते हुए इरफान ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों और उनकी समस्या के लिए रात के दो बजे भी तैयार रहते थे। 

इरफान पठान का मानना है कि राहुल द्रविड़ ने सबसे मुश्किल समय में टीम की कप्तानी की, जब ग्रेग चैपल टीम के कोच थे। गांगुली और धोनी को ऑल टाइम ग्रेट कप्तान कहा जाता है। अपने छोटे से कार्यकाल में राहुल द्रविड़ को भी सफलता मिली। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास बनाया था। 

VIDEO: बॉलीवुड सिंगर ने शानदार गुगली से उखाड़ा मिडिल स्टंप, जयदेव उनादकट ने तारीफ में कही यह बात

ऐसे में इरफान पठान ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व की तारीफ की है। ईएसपीएनक्रिकइनफो से बात करेत हुए उन्होंने कहा, ''द्रविड़ 100 फीसदी एक महान कप्तान थे। वह साफतौर पर जानते थे कि उन्हें क्या चाहिए। द्रविड़ सबसे अंडर रेटेड खिलाड़ी रहे हैं।''

इरफान ने कहा, ''हर कप्तान का अपना रास्ता होता है, कुछ कप्तान अलग सोचते हैं। राहुल ऐसे ही कप्तान थे, लेकिन उनमें स्पष्टता थी। वह हर खिलाड़ी की भूमिका को स्पष्ट करते थे। उन्होंने  क्रिकेट में अपनी  जिम्मेदारी  बखूबी निभाई। नंबर तीन पर बल्लेबाजी की। कप्तानी की और विकेटकीपर की भी भूमिका निभाई।''

उन्होंने आगे कहा, ''लोग कहते हैं कि राहुल द्रविड़ वनडे के बड़े खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन उन्होंने वनडे में 10000 से अधिक रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी की शैली एकदम अलग थी।'' पठान ने कहा, खिलाड़ियों की हर तरह की समस्या में वह साथ खड़े दिखाई देते थे। द्रविड़ ऐसे कप्तान थे, जिनसे रात के दो बजे भी कुछ भी कहा जा सकता था। अपनी समस्या बताई जा सकती थी। एक कप्तान की यही भूमिका होती है कि वह अपने खिलाड़ियों से  संवाद करे।''

VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत से पहली मुलाकात पर बोले शोएब अख्तर- उनमें ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा था

बता दें कि राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 25 में 8 मैच जीते, तो 79 वनडे में टीम को 42 में जीत मिली। हालांकि, राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत 2007 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थी। 2007 में ही राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारत के कप्तान बने थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें