IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज को खतरा नहीं मान रहे इरफान पठान, बोले- 'आर अश्विन के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं'
Irfan Pathan on David Warner and R Ashwin: पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि अश्विन के सामने डेविड वॉर्नर ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं हैं।

इस खबर को सुनें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से निपटने के लिए कंगारू खिलाड़ी खास तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि अश्विन एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने तो यहां तक दिया कि बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी अश्विन के सामने ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं होंगे। बता दें कि अश्विन ने वॉर्नर को टेस्ट में 10 बार आउट किया है, जिसमें उनके शिकार करने का औसत 18.2 है।
दरअसल, पठान से स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर चर्चा के दौरान पूछा गया कि क्या सीरीज में अश्विन बनाम वॉर्नर की प्रतिद्वंद्विता पर नजर होगी? इसके जवाब में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ''इसमें कोई शक ही नहीं है, क्योंकि अगर इतिहास को देखें तो रविचंद्रन अश्विन के तकरीबन 50 प्रतिशत विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ आए हैं। इतिहास में किसी भी गेंदबाज ने 200 से अधिक बाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट नहीं चटकाए। यह बेहद शानदार आंकड़े हैं। ऐसे में अगर अश्विन के सामने वॉर्नर आएंगे तो मुझे नहीं लगता कि यह एक बड़ी चुनौती होगी।''
वॉर्नर ने कुछ हफ्ते पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है लेकिन फिर भी पठान का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज भारतीय पिचों पर ज्यादा असरदार साबित नहीं होगा। उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ा है। वह फिलहाल बहुत ही आत्मविश्वास से भरे होंगे, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी के चलते आलोचना झेलनी पड़ रही थी। वह रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे। हालांकि, भारत में चुनौती अलग है। यहां पिचों की चुनौती और अश्विन की चुनौती बहुत ही दमदार रहने वाली है। मुझे लगता है कि अश्विन इस सीरीज में निश्चित रूप से वार्नर के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे।"