फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआईपीएल को लेकर स्टेन के बयान पर अजिंक्य रहाणे ने दिया करारा जवाब

आईपीएल को लेकर स्टेन के बयान पर अजिंक्य रहाणे ने दिया करारा जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कुछ ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है। आईपीएल में भारत ही नहीं दुनिया के भी कई अनकैप्ड और युवा क्रिकेटरों को...

आईपीएल को लेकर स्टेन के बयान पर अजिंक्य रहाणे ने दिया करारा जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 03 Mar 2021 09:08 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कुछ ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है। आईपीएल में भारत ही नहीं दुनिया के भी कई अनकैप्ड और युवा क्रिकेटरों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है। इस साल आईपीएल से नाम वापस लेने वाले स्टेन इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं। स्टेन ने कहा कि पीएसएल और लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) खिलाड़ियों के लिए ज्यादा रिवार्डिंग टूर्नामेंट्स हैं। टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्टेन के इन दावों का जवाब दिया है।

प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर इस क्रिकेटर को मिला 5 लीटर पेट्रोल, फोटो वायरल

रहाणे से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए, मैं यहां पर चौथे टेस्ट मैच को लेकर बात करने के लिए हूं, एलपीएल और पीएसएल के बारे में बात करने के लिए नहीं। आईपीएल ने हम सब को ऐसा प्लैटफॉर्म दिया है, जिसमें भारतीय क्रिकेटरों को खुद को एक्सप्रेस करने का मौका मिला है। मुझे सच में नहीं पता कि डेल स्टेन ने क्या कहा है। मैं यहां टेस्ट मैच को लेकर बात करने के लिए हूं।'

रेड ड्रेस में धनश्री ने बीच पर किया डांस, वायरल हो रहा नया VIDEO

स्टेन इन दिनों क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान रहाणे ने बताया कि उमेश यादव चौथे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने कहा, 'उमेश यादव मैच खेलने के लिए तैयार हैं। वह काफी अच्छे नजर आ रहे हैं, और काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। नेट्स पर उनका सेशन काफी अच्छा रहा। हम खुश हैं कि वह वापस आए हैं।' रहाणे ने इसके अलावा कहा कि टीम की नजर ड्रॉ पर नहीं बल्कि टेस्ट जीतने पर होगी। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम यह टेस्ट ड्रॉ कराना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें