फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपैट कमिंस का सनसनीखेज दावा, कहा- IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी

पैट कमिंस का सनसनीखेज दावा, कहा- IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक सनसनीखेज दावा किया है और कहा है कि IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी छोड़ रहे हैं और वे टी20 लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं। 

पैट कमिंस का सनसनीखेज दावा, कहा- IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी
Vikash Gaurएजेंसी, भाषा,बेकनहैमSun, 04 Jun 2023 01:54 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने खिलाड़ियों के समय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एकाधिकार को खत्म कर दिया है और उन्होंने कहा कि भविष्य में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर राष्ट्रीय टीम को महत्व देने के लिए मनाना चुनौती भरा होगा। कमिंस ने कहा कि आईपीएल ने एक दशक पहले क्रिकेट का परिदृश्य बदल दिया था और ऐसे में वह ट्रेंट बोल्ट के न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंध को ठुकरा कर विश्व भर की टी20 लीग में खेलने के फैसले से सहमत दिखे।
        
भारत के खिलाफ सात जून से ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कमिंस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ''पिछले कुछ समय से लग रहा था कि ऐसा होने जा रहा है और अब ऐसा हो रहा है। खिलाड़ियों के समय पर अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एकाधिकार नहीं रहा। आईपीएल ने एक दशक पहले इसमें बदलाव कर दिया था, लेकिन अब अधिक से अधिक खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं और इसलिए मेरा मानना है कि हमें इसको लेकर सक्रिय होना होगा।''

ये भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड का दौरा करेगी पाकिस्तान की टीम, शेड्यूल किया जा रहा है फाइनल
        
कमिंस चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी किसी भी अन्य चीज पर राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता दें, लेकिन उन्होंने कहा कि मोटी धनराशि वाले फ्रेंचाइजी आधारित लीग के मौजूदा समय में ऐसा करना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ''हमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने को जितना हो सके उतना खास बनाना होगा, लेकिन यह चुनौती बनने जा रहा है। हमें इसको लेकर गंभीरता से विचार करना चाहिए।'' 

कमिंस ने इसके साथ ही कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ने द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज को अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। कमिंस ने कहा, ''हमने भारत को पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया था, जो मुझे लगता है कि बहुत से लोग भूल गए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कारण अब प्रत्येक सीरीज अधिक महत्वपूर्ण बन गई हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें