IPL चैंपियन गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में करेगी रोड शो, फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी
गुजरात टाइटंस ने अपने इस रोड शो की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर की माने तो यह रोड शो उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से शुरू होगा और विश्वकुंज रिवरफ्रंट पर खत्म होगा।

इस खबर को सुनें
आईपीएल की नई चैंपयिन टीम गुजरात टाइटंस अपनी जीत का जश्न सोमवार को अहमदाबाद में रोड शो के जरिए मनाएगी। ट्रॉफी के साथ टीम ने बस टूर का प्लान किया है और वह अपने फैंस ओर सपोर्ट्स को शुक्रियादा करना चाहते हैं। गुजरात ने रविवार रात राजस्थान रॉयल्स पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर अपने डेब्यू सीजन में खिताब जीता। इस जीत के हीरो कप्तान हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से महफिल लूटी। हार्दिक ने गेंदबाजी में तीन विकेट लेने के साथ 34 रनों की अहम पारी भी खेली। उनको इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
5 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट और नट साइवर ने की शादी
गुजरात टाइटंस ने अपने इस रोड शो की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर की माने तो यह रोड शो उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से शुरू होगा और विश्वकुंज रिवरफ्रंट पर खत्म होगा।
गुजरात ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से शिकस्त देकर IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इसके साथ ही हार्दिक पांडया आईपीएएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीता है। उनसे पहले शेन वॉर्न और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं। गुजरात के खिताब जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया, जिसे गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक ने 34 और शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन बनाए। राजस्थान का इस हार के साथ 14 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया।