इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में हुआ। इस साल आईपीएल अप्रैल में खेला जाना है और ऑक्शन में कुछ दिग्गज क्रिकेटरों पर जमकर धनवर्षा हुई। यह पहला मौका था, जब किसी आईपीएल ऑक्शन में चार खिलाड़ियों को 14 या 14+ करोड़ रुपये में खरीदा गया। क्रिस मौरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इस आईपीएल ऑक्शन में पहली बार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन भी नजर आए। शाहरुख और जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फ्रेंचाइजी टीम के को-ओनर्स हैं। जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता पहले भी ऑक्शन में हिस्सा ले चुकी हैं, जबकि आर्यन का यह पहला एक्सपीरियंस था।
CSK ने चेतेश्वर पुजारा पर लगाया दांव, सोशल मीडिया पर वायरल हुए Memes
जूही चावला ने इन दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'केकेआर के दोनों बच्चों को देखकर बहुत खुशी हुई। आर्यन और जाह्नवी ऑक्शन टेबल पर।'
So happy to see both the KKR kids, Aryan and Jahnavi at the Auction table .. 🙏😇💜💜💜
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 18, 2021
@iamsrk @KKRiders pic.twitter.com/Hb2G7ZLqeF
कौन हैं काव्या मारन? IPL Auction में SRH कैंप में आईं नजर, Pics वायरल
आर्यन की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऑक्शन की बात करें तो केकेआर ने कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा। ऑक्शन के बाद केकेआर की टीमः इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सीफर्ट, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फर्गसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेकटेंश अय्यर, पवन नेगी।