इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक तारीख घोषित नहीं हुई हैं। लेकिन माना जा रहा है इस बार आईपीएल भारत में ही होगा और दर्शकों को भी मैच देखने की अनुमति मिलेगी। 18 फरवरी को हुए ऑक्शन में इस बार जहां क्रिस माॅरिस, मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी बड़ी रकम हासिल करने में कामयाब रहे, वहीं भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को सिर्फ एक करोड़ रुपये में ही खरीदा गया। उमेश यादव पर लगाई गई बोली को देखकर आशीष नेहरा ने अपनी नाराजगी प्रकट की।
डे-नाइट टेस्ट की जमकर तैयारियां कर रहा भारत, देखें Video और Photos
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बोलते हुए आशीष नेहरा ने कहा, 'रिचर्डसन, काइल जेमीसन जैसे खिलाड़ियों की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उमेश यादव जैसे भारतीय तेज गेंदबाज को सिर्फ एक करोड़ रुपये में खरीदा जाना काफी निराशाजनक है। और यह उस अनुभवी खिलाड़ी के साथ न्याय नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मैंने पहले ही कहा कि मिचेल स्टार्क, मलिंगा जैसे खिलाड़ी लीग और वर्ल्ड क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं। लेकिन हम यहां किसी नए खिलाड़ी की बात नहीं कर रहे हैं। मैं अब भी नहीं समझ पा रहा हूं कि उमेश यादव के लिए ऐसा क्यों हुआ।'
टी20 सीरीज में सिलेक्ट किए जाने के बाद तेवतिया ने ऐसे किया रिएक्ट
उसी प्रोग्राम में मौजूद गौतम गंभीर ने कहा, 'आपके पास कुछ ही गेंदबाज हैं जो 130-140 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन मैं उमेश यादव को मिले प्राइस से काफी अचंभित हूं।' उमेश यादव इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। जहां रबाडा, ईशांत शर्मा उनके साथ गेंदबाजी करेंगे।