IPL 2020 Auction: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी घरेलू खिलाड़ियों के लिए अवसर होता है कि वे अपनी परफॉर्मेंस से आईपीएल में नीलामी में अपनी जगह बना सकें। इस सीजन के लिए 19 दिसंबर 2019 से कोलकाता में नीलामी शुरू हो रही है। इस बार जिन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्म कर आईपीएल के लिए अपनी संभावनाएं बनाई हैं, उनमें कुछ नामों पर चर्चा करते हैः
देवदत्त पडिक्कल: कर्नाटक में केएल राहुल, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल और करुण नायर जैसे बल्लेबाजों के होते 19 वर्षीय देवदत्त ने टॉप स्कोरर रहते हुए अपने लिए स्पेस बनाया है। राहुल के साथ ओपनिंग करते हुए देवदत्त ने कर्नाटक की जीत की बुनियाद तैयार की। विशेषज्ञों का मानना है कि देवदत्त के पास बेहतर तकनीक है और वह बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 11 मैचों में 609 रन बनाए। पडिक्कल उन खिलाड़ियों में हैं, जिन्हें विराट कोहली समेत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन किया है। उन्हें सिर्फ 20 लाख रुपए में खरीदा गया था। लेकिन इस बार सबकी निगाहें उन पर रहेंगी।
IPL 2020 Auction: स्टार्क और रूट नहीं होंगे हिस्सा, जानिए मैक्सवेल, स्टेन और क्रिस लिन का बेस प्राइस
मैचः 12, रनः 580, अधिकतम: नाबाद 122, औसतः 64.44, स्टाइक रेट 175.75, एक शतक पांच अर्द्धशतक
आर साई किशोरः किसी स्पिनर के लिए नई गेंद से पावरप्ले में गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं होता। लेकिन बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर ने पूरे नियंत्रण से गेंदबाजी की। तमिलनाडू का यह गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी रहा। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने केवल 4.6 की औसत से रन दिए। कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन्हें लगातार नई गेंद से गेंदबाजी कराई। आईपीएल नीलामी में इस बार उनका भाग्य करवट ले सकता है।
मैचः 12, विकेटः 20, बेस्ट बॉलिंग: 4/6, औसतः 10.40, इकॉनॉमी: 4.6, स्टाइक रेटः 13.4
सूर्यकुमार यादवः यादव में इतनी क्षमताएं है कि वह टीम इंडिया तक पहुंच सकते थे। लेकिन बढ़िया शुरुआत के बावजूद मुंबई के इस बल्लेबाज को मौका नहीं मिल पाया। लेकिन उम्र और अनुभव ने इन्हें आईपीएल के परिपक्व खिलाड़ी के रूप में बदल दिया है। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने इन्हें रिटेन किया है।
मैचः 11, रनः 392, अधिकतमः नाबाद 94, औसतः 56, स्ट्राइक रेटः 168.96, चार अर्द्धशतक
हर्षल पटेलः हर्षल पटेल को सब लोग एक गेंदबाज के रूप में जानते हैं, लेकिन सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में उन्होंने बल्लेबाजी की क्षमताओं को भी उजागर किया। वह इस समय बेस्ट आल राउंडर हैं। वह दूसरे नंबर के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज और चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। हर्षल पर भी खरीददारों की निगाहें रहेंगी।
मैचः 12, रनः 374, अधिकतमः 82, औसतः 31.16, स्ट्राइक रेटः 165.48, दो अर्द्धशतक,
विकेटः 19, बेस्ट बॉलिंग: 14 रन पर 3 विकेट, औसतः 15.94, इकॉनॉमी: 7.04, स्ट्राइक रेटः 13.5
IPL 2020 Auction: रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें किस टीम के वॉलेट में है कितना पैसा
ऋतुराज गायकवाड़: इंडिया एक के महाराष्ट्र के नियमित ओपनर इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। 22 वर्षीय ऋतुराज के लिए यह साल रनों से भरपूर रहा। श्रीलंका एक के खिलाफ उन्होंने बढ़िया रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज एक के खिलाफ भी उन्होंने बढ़िया बल्लेबाजी की। महाराष्ट्र के कोच सुरेंद्र भावे का कहना है कि उनका स्टाइल उन्हें स्पिन और तेज गेंदबाजी को खेलने में मदद करता है। एक बार महेंद्र सिंह धौनी ने भी इस खिलाड़ी की प्रशंसा की थी। इस आईपीएल सीजन में उन पर भी दांव लगाया जा सकता है।
मैचः 11, रनः 419, अधिकतम: नाबाद 82, औसतः 41.90, स्ट्राइक रेटः 146.50, तीन अर्द्धशतक