फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL auction 2019: 346 खिलाड़ी शामिल, लेकिन मौका सिर्फ 70 को मिलेगा

IPL auction 2019: 346 खिलाड़ी शामिल, लेकिन मौका सिर्फ 70 को मिलेगा

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (IPL) से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को होने जा रही है। यह नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। इस बार 346 खिलाड़ियों को आइपीएल नीलामी में बोली से लिए चुना गया है।...

IPL auction 2019: 346 खिलाड़ी शामिल, लेकिन मौका सिर्फ 70 को मिलेगा
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 18 Dec 2018 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (IPL) से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को होने जा रही है। यह नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। इस बार 346 खिलाड़ियों को आइपीएल नीलामी में बोली से लिए चुना गया है। इनमें से भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 226 है। इनमें से 70 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 

आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि है। किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर ऐसे बड़े नाम हैं, जिन्हें टीमों ने रिलीज किया है। वहीं, 2018 की नीलामी में जयदेव उनादकट के लिए 11 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस तेज गेंदबाजी को रिलीज कर दिया है। 

IPL Auction 2019: जयपुर में होगी नीलामी, कब-कहां-कैसे देखें

रिटेन किए गए खिलाड़ी:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडे्य, राहुल चहर, अनुकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्‍लेघन, एडम मिलने, जेसन बेहरेंडोरफ, (क्विनटन डी कॉक, ट्रेड)

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मंजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लमिचाने, अवेश खान, (शिखर धवन, ट्रेड)

IPL 2019 Auction: 11 सालों में पहली बार नहीं दिखाई देगा ये चेहरा 

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फॉफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, आसिफ केएम, एन जगदीसन, मोनू सिंह, ध्रुव शौरी, चैतन्य बिश्नोई, डेविड विल्ले, मिशेल सैंटनर

सनराइजर्स हैदराबाद: तुलसी थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, सैयद खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टेनलेक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मोहम्मद नबी, रशीद खान, (शाकिब अल-हसन, विजय शंकर, शाहबाज नादीम, अभिषेक शर्मा- ट्रेड)

IPL Auction 2019: जानिए, हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, कुलवंत खेजोलिया, मोईन अली, नाथन कूल्टर नाइल, टिम साउथी, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, (मार्कस स्टोइनिस, ट्रेड)

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गोथम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, सुदेशन मिथुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमर, जोस, बटलर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी।

IPL Auction 2019: इन 5 खिलाड़ियों का बेस प्राइज है चौंकाने वाला

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन, (मनदीप सिंह,ट्रेड)

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी, नीतीश राणा, कमलेश नागकोटी, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, पीयूष चावला।

टीमों के पास उपलब्ध स्लॉट
कोलकाता नाइटराइडर्स - 15.20 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट : 12 — भारतीय 7, विदेशी 5)

किंग्स इलेवन पंजाब - 36.20 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 15 — भारतीय 11, विदेशी 4)

दिल्ली कैपिटल्स - 25.50 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 10 — भारतीय 7, विदेशी 3)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 18.15 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 10 — भारतीय 8, विदेशी 2)

मुंबई इंडियंस - 11.15 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 7 — भारतीय 6, विदेशी 1)

राजस्थान रॉयल्स - 20.95 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 9 — भारतीय 6, विदेशी 3)

चेन्नई सुपर किंग्स - 8.40 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 2 — भारतीय 2, विदेशी 0)

सनराइजर्स हैदराबाद - 9.70 करोड़ (उपलब्ध स्लॉट: 5 — भारतीय 3, विदेशी 2)

इस बार की नीलामी में पहली बार उतरेंगे 7 क्रिकेटर्स
आईपीएल के 12वें लिए 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार नीलामी में उतरने जा रहे हैं और इनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखा गया है। ये सातों खिलाड़ी विदेशी हैं। 30 लाख रुपए के बेस प्राइस वालों में कुल आठ खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है। इन आठ में से पांच भारतीय और तीन विदेशी हैं। ये आठों खिलाड़ी पहली बार नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वहीं, 20 लाख रुपए के बेस प्राइस वालों की सूची में कुल 213 खिलाड़ी हैं जो पहली बार लीग के लिए नीलामी में बिकने जा रहे हैं। इन 213 खिलाड़ियों में 196 भारतीय और 17 विदेशी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें