Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Ruturaj Gaikwad replaces MS Dhoni as new captain of Chennai Super Kings csk new captain

IPL 2024 : एमएस धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ को मिली टीम की कमान

एमएस धोनी की जगह सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान बन गए हैं। आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इसकी पुष्टि की। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांच बार खिताब जीता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 March 2024 04:28 PM
share Share

CSK new captain : आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले टीम में बड़ा बदलाव किया है। एमएस धोनी की जगह सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान बन गए हैं। आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इसकी पुष्टि की। इससे पहले एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ी थी और रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में फिर से टीम की कप्तानी की थी। 

एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिताब जीते हैं। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था। हालांकि धोनी ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अगले सीजन (आईपीएल 2024) भी खेलेंगे। लेकिन फैंस को उन्होंने सीजन के शुरू होने से ठीक कुछ घंटे पहले ही बड़ा झटका दिया है। वह सीएसके की कैप्टेंसी से हट गए हैं। 

सीएसके ने कप्तानी को लेकर जारी बयान में कहा, "एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अहम सदस्य रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आईपीएल 2023 में गायकवाड़ का योगदान महत्वपूर्ण था, उन्होंने 16 मैचों में 590 रन बनाए। एमएस धोनी ने 250 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 38.79 की औसत से 5,082 रन और 24 अर्धशतक बनाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें