IPL 2024: धोनी के रोल को लेकर ऋतुराज पर सवाल, माइकल वॉन और इरफान पठान बोले-यह ठीक नहीं हो रहा
IPL 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। सभी अनुमानों के उलट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके कोई कमाल नहीं दिखा पाई। अब इसको लेकर दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं।
IPL 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। सभी अनुमानों के उलट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके कोई कमाल नहीं दिखा पाई। अब इसको लेकर दिग्गजों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका को लेकर है। पूर्व क्रिकेटर्स ने इसको लेकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से पूछा है कि आखिर धोनी को बैटिंग क्रम में ऊपर क्यों नहीं भेजा जा रहा है? बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नई ने अंतिम ओवरों में बहुत सुस्त बल्लेबाजी की। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि शायद धोनी को जल्दी उतारा जाए, लेकिन वह जब मैदान में उतरे तो मात्र तीन गेंदों का खेल बाकी था।
वॉन बोले-देर से मिला मौका
माइकल वॉन ने इसको लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के नए कप्तान ऋतुराज की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाना चाहिए था। बता दें कि इससे पहले मैच में धोनी ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था। तब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 37 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इतने शानदार टच में होने के बावजूद धोनी को एसआरएच के खिलाफ बहुत देर से मौका मिला। क्रिकबज पर बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि आखिर वह बैटिंग के लिए जल्दी क्यों नहीं आए।
इरफान पठान का तर्क
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि जल्दी बैटिंग के लिए उतरने पर धोनी भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाजों से आसानी से निपट सकते थे। इरफान ने ट्वीट किया कि पिच, ऑफकटर के इस्तेमाल की तैयारियों आदि को देखते हुए धोनी एक बेहतरीन विकल्प होते। मैच के बाद सीएसके कप्तान ऋतुराज ने हार की वजहों में आखिरी ओवर में धीमी बल्लेबाजी और पॉवरप्ले में बहुत ज्यादा देने को अहम बताया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं कि पिच बहुत धीमी थी। एसआरएच ने आखिरी ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमने शुरू में अच्छी बैटिंग की थी। हमने पिच के धीमे होने का अनुमान लगाया था, लेकिन यह उससे भी कहीं ज्यादा धीमी हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।