Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Points Table Update After RCB vs LSG Match 15 Rajasthan Royals at No 1 but Lucknow Super Giants now in Top 4 Teams

IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मारी टॉप 4 में एंट्री, RCB को झटका; ये टीम है नंबर वन

IPL 2024 Points Table में थोड़ा बहुत बदलाव मंगलवार को हुए मैच के बाद देखने को मिला। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉप 4 में एंट्री मार ली है, जबकि RCB की हालत बहुत बुरी है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स नंबर वन है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 April 2024 05:46 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मारी टॉप 4 में एंट्री, RCB को झटका; ये टीम है नंबर वन

IPL 2024 Points Table में मंगलवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच के बाद थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिला। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉप 4 में एंट्री मार ली है, जो इस मैच से पहले छठे नंबर पर विराजमान थी। अंकतालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की हालत बहुत बुरी हो गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स इस समय नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान है। 

आईपीएल 2024 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि दूसरे पायदान पर 4 अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स है। तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। सीएसके के खाते में भी चार अंक हैं, लेकिन टीम एक मैच हार चुकी है। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स भी चार अंक हासिल करके चौथे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटन्स को टॉप 4 से बाहर होना पड़ा है, क्योंकि एलएसजी का नेट रन रेट बेहतर है। 

गुजरात के खाते में भी चार अंक हैं। इनके अलावा किसी अन्य टीम ने 4 या इससे ज्यादा अंक हासिल नहीं किए हैं। छठे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसने तीन में से एक मैच जीता है। दिल्ली कैपिटल्स भी इन्हीं आंकड़ों के साथ सातवें स्थान पर विराजमान है। आठवां स्थान पंजाब किंग्स ने कब्जाया हुआ है। ये टीम भी दो अंक हासिल कर चुकी है, क्योंकि 3 में से एक ही मैच उन्होंने जीता है। आरसीबी चार में से एक मैच जीत पाई है। 

आरसीबी के खाते में दो अंक जरूर हैं, लेकिन टीम का नेट रन रेट बहुत ही ज्यादा खराब हो चुका है। वहीं, सबसे आखिरी में मुंबई इंडियंस है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। एमआई ने तीन मुकाबले गंवाएं हैं। ऐसे में इन दो टीमों के लिए प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करना कठिन होने वाला है। हालांकि, अभी बहुत सारे मैच बाकी हैं, लेकिन जिस तरह से अभी तक इन टीमों ने क्रिकेट खेली है, उससे लगता है कि इन टीमों की हालत खस्ता रहने वाली है।

IPL 2024 Points Table Updated

टीम मैच जीत हार टाई नोट रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 3 3 0 0 0 6 +1.249
कोलकाता नाइट राइडर्स 2 2 0 0 0 4 +1.047
चेन्नई सुपर किंग्स़ 3 2 1 0 0 4 +0.976
लखनऊ सुपर जाएंट्स 3 2 1 0 0 4 +0.483
गुजरात टाइटंस 3 2 1 0 0 4 -0.738
सनराइजर्स हैदराबाद 3 1 2 0 0 2 +0.204
दिल्ली कैपिटल्स 3 1 2 0 0 2 -0.016
पंजाब किंग्स 3 1 2 0 0 2 -0.337
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 1 3 0 0 2 -0.876
मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 0 0 -1.423
अगला लेखऐप पर पढ़ें