IPL 2024: दूसरी टीम का ट्रायल छोड़कर...आशुतोष शर्मा ने बताई पंजाब के साथ जुड़ने की कहानी; मैच में क्या सोच रहे थे
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब की धमाकेदार जीत के सहनायक रहे आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने की कहानी बताई है। आशुतोष के मुताबिक पंजाब के साथ ट्रायल के बाद उन्हें दूसरे ट्रायल के लिए जाना था।
IPL 2024 Ashutosh Sharma: गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब की धमाकेदार जीत के सहनायक रहे आशुतोष शर्मा ने पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने की कहानी बताई है। आशुतोष के मुताबिक पंजाब के साथ ट्रायल के बाद उन्हें दूसरे ट्रायल के लिए भी जाना था। लेकिन जब वेट करने के लिए कहा गया तो उन्हें लगा कि कुछ पॉजिटिव हुआ है। इसके अलावा आशुतोष ने संजय बांगर की सलाह का भी जिक्र किया है। आशुतोष ने बताया कि इस सलाह के बाद उनकी अप्रोच में बड़ा बदलाव आया है। बता दें कि कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने जबर्दस्त बल्लेबाजी से मैच जिता दिया।
ट्रायल गया था अच्छा
पंजाब किंग्स ने आशुतोष शर्मा के साथ बातचीत का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसमें आशुतोष बता रहे हैं कि पंजाब के साथ मेरा ट्रायल बहुत अच्छा गया था। इसके बाद मैं घर जाने वाला था। मेरी फ्लाइट भी थी, लेकिन मुझे बोला गया कि एक दिन और रुको। वह आगे बताते हैं कि हालांकि मुझे किसी टीम के साथ ट्रायल के लिए जाना था, लेकिन मैंने सोचा कि अगर यह लोग मुझे एक दिन रुकने के लिए बोल रहे हैं तो कुछ अच्छा ही होगा। आशुतोष ने बताया कि इसके बाद उन्होंने दूसरी टीम के साथ ट्रायल छोड़ दिया और आज वह पंजाब की टीम के साथ हैं।
कैंप के वक्त से ही सपोर्ट
आशुतोष ने आगे बताया कि कैंप के वक्त से ही टीम उन्हें कांफिडेंस दे रही थी। उन्होंने बताया शिखर धवन हों या संजय बांगर, सभी उनका हौसला बढ़ा रहे थे। आशुतोष ने बताया कि उन्हें टीम में बतौर स्लॉगर ही देखा जा रहा था। लेकिन एक दिन संजय सर ने मुझे बुलाकर कहा कि तुम स्लॉगर नहीं हो। तुम कुछ बेहद खास आक्रामक शॉट्स खेलते हो और उन शॉट्स में यकीन करो। तुम खुद को स्लॉगर नहीं हो। आशुतोष के मुताबिक संजय बांगर की इस साल का फायदा उन्हें रणजी ट्रॉफी में भी मिला था। इसका ही नतीजा था कि डेब्यू गेम में मैंने शतक लगाया था। इस युवा बल्लेबाज ने बताया कि संजय बांगर का वह छोड़ा सा स्टेटमेंट मेरे लिए बहुत बड़ा हो गया।
पैनिक नहीं हुआ था
मैच के दौरान दिमाग में क्या चल रहा था, इसको लेकर भी आशुतोष ने बात कही है। उन्होंने बताया कि मेरी बैटिंग आने तक मैं आराम से वहां बैठा हुआ था। मेरे दिमाग में बिल्कुल क्लियर था कि मैदान में जाकर क्या करना है। आशुतोष आगे बताते हैं कि एकदम से पैनिक नहीं हुआ था। जब हम दोनों मैदान में खड़े थे तो हम इस बारे में ही बात कर रहे थे कि कर देंगे, हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने शशांक सिंह से भी कहा कि दो ओवर में 24 रन ही तो हैं, बना देंगे हम। इसी वीडियो में शशांक ने बताया है कि जब संजय बांगर ने उनसे कहा कि आज तुम्हें पांच नंबर पर बैटिंग करनी है तो उसमें एक अवसर नजर आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।