IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List After MI vs RCB Match 25 Jasprit Bumrah Virat Kohli Rohit Sharma IPL 2024: जसप्रीत बुमराह का कहर, युजवेंद्र चहल से छीनी पर्पल कैप; विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर राज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List After MI vs RCB Match 25 Jasprit Bumrah Virat Kohli Rohit Sharma

IPL 2024: जसप्रीत बुमराह का कहर, युजवेंद्र चहल से छीनी पर्पल कैप; विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर राज

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ विकेट का पंजा खोल पर्पल कैप की रेस में बढ़त बना ली है। बुमराह अब पहले पायदान पर आ गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 April 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2024: जसप्रीत बुमराह का कहर, युजवेंद्र चहल से छीनी पर्पल कैप; विराट कोहली का ऑरेंज कैप पर राज

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल से पर्पल कैप छीनी है। वहीं विराट कोहली एमआई के खिलाफ कुछ कमाल तो नहीं दिखा पाए, मगर ऑरेंज कैप पर अभी भी उनका राज है। उनके अलावा फाफ डुप्लेसी, ईशान किशन और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

बात ऑरेंज कैप की करें तो, MI vs RCB मैच के बाद टॉप-5 में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। विराट कोहली 319 रनों के साथ टॉप पर हैं, वहीं उनके अलावा इस लिस्ट में रियान पराग, शुभमन गिल, संजू सैमसन और साई सुदर्शन हैं।

दिनेश कार्तिक का होगा टी20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन? MI vs RCB मैच के दौरान वायरल हुआ रोहित शर्मा का ये कमेंट

वहीं इस मैच में धाकड़ परफॉर्म करने वाले फाफ डुप्लेसी 170 रनों के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं ईशान किशन 161 रनों के साथ 13वें तो रोहित शर्मा 156 रनों के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 5 319 79.75 141.78
रियान पराग 5 261 87.00 158.18
शुभमन गिल 6 255 51.00 151.79
संजू सैमसन 5 246 82.00 157.69
साई सुदर्सन 6 226 37.67 127.68

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो यह टोपी अब जसप्रीत बुमराह के सिर सज चुकी है। बूम-बूम 10 विकेट के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। बुमराह के अलावा युजवेंद्र चहल के भी 10 विकेट है, मगर बेहतर औसत के चलते बुमराह पहले तो चहल दूसरे पायदान पर हैं। जेराल्ड कोएत्जी 8 विकेट के साथ 6ठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

प्लेयर मैच विकेट औसत
जसप्रीत बुमराह 5 10 11.90
युजवेंद्र चहल 5 10 13.20
मुस्तफिजुर रहमान 4 9 14.22
अर्शदीप सिंह 5 8 20.00
मोहित शर्मा 6 8 27.00