Advertisement
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 MS Dhoni Rohit Sharma Sachin tendulkar viral picture

CSK vs MI मैच से पहले कहां पहुंचे एमएस धोनी और रोहित शर्मा? सचिन तेंदुलकर भी दिखे साथ

CSK vs MI: चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच तो रविवार को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही एमएस धोनी और रोहित शर्मा की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में महान सचिन तेंदुलकर भी दिख रहे हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 April 2024 02:52 PM
share Share

CSK vs MI: चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच तो रविवार को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही एमएस धोनी और रोहित शर्मा की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में महान सचिन तेंदुलकर भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह किसी ऐड शूट की तस्वीर है। वहीं, फैन एक फ्रेम में तीनों महान भारतीय क्रिकेटरों को देखकर लहालोट हैं। यह फोटो कल से ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके अलग-अलग फ्रेम देखने को मिल रहे हैं। एक फ्रेम में तीनों दिग्गज एक साथ बैठे हैं। वहीं, एक अन्य फ्रेम में धोनी और रोहित कुछ डिस्कस कर रहे हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर सामने से उन्हें देख रहे हैं।

दिग्गजों को साथ देख फैन्स उत्साहित
इस तस्वीर को लेकर फैन्स में भी खासा उत्साह है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि धोनी ने इस आईपीएल से ठीक पहले कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी दी है। इन सबसे अलग सचिन तेंदुलकर फिलहाल मुंबई इंडियंस के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं। इस आईपीएल में धोनी भले कप्तान नहीं हैं, लेकिन अपने लंबे बालों और आखिरी के कुछ ओवरों में मैदान में उतरकर लंबी-लंबी हिट्स लगाकर वह लगातार सुर्खियों में हैं। 

IPL 2024 के बाद रोहित को किस टीम से खेलता देखना चाहते हैं वॉन? जानें
दोनों टीमों के लिए मैच अहम
अगर इस आईपीएल में मुंबई और चेन्नई के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई ने एक बार फिर धीमी शुरुआत की है। पहले तीन मैच हारने के बाद मुंबई अपने होम ग्राउंड पर अपने दोनों मैच लगातार जीती है। पिछले मैच में तो उसने आरसीबी को बेहद आक्रामक अंदाज में मात दी थी। वहीं, चेन्नई अपने पांच में से तीन मैच जीती है और दो मैच हारी है। अब दोनों टीमों की निगाह इस मैच को जीतने पर होगी। जहां चेन्नई खुद को प्वॉइंट्स टेबल में और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी। वहीं, मुंबई की टीम चाहेगी कि उसका जीत का सिलसिला ब्रेक न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें