IPL 2024 में LSG के लिए आज नहीं खेलेंगे मयंक यादव, कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कब तक हो सकती है वापसी
Mayank Yadav Update: आईपीएल में नई पेस सनसनी के तौर पर उभरे मयंक यादव को लेकर नई अपडेट सामने आई है। इसके मुताबिक मयंक शुक्रवार को एलएसजी बनाम डीसी के मुकाबले में लखनऊ टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
Mayank Yadav Update: आईपीएल में नई पेस सनसनी के तौर पर उभरे मयंक यादव को लेकर नई अपडेट सामने आई है। इसके मुताबिक मयंक शुक्रवार को एलएसजी बनाम डीसी के मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके पीछे की वजह, इस तेज गेंदबाज के कूल्हे में जकड़न को बताया गया है। इतना ही नहीं, 14 अप्रैल को कोलकाता में होने वाले मुकाबले में भी मयंक के शामिल होने की उम्मीद काफी कम है। हालांकि लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई कि मयंक 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे ।
फिलहाल ऐसा है हाल
आईपीएल में पदार्पण के साथ 150 किमी से ज्यादा की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी फैलाने वाले मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को एक ओवर डालने के बाद मैदान से चले गए थे। कोच लैंगर ने कहा कि उसके कूल्हे में जकड़न है। गुजरात के खिलाफ एक ओवर डालने के बाद उसे महसूस हुआ। हमने एमआरआई कराया जिसमें थोड़ी सी सूजन नजर आई है। हमें उम्मीद है कि वह जल्दी ही मैदान पर लौटेगा। हालांकि इंजरी के चलते पिछले दो मैचों में टीम से बाहर रहे मोहसिन खान वापसी कर सकते हैं। वैसे कोच जस्टिन लैंगर मोहसिन को लेकर भी बहुत ज्यादा रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। हां, मोहसिन को कोलकाता में उतारा जा सकता है।
MI ड्रेसिंग रूम में टी20 WC टीम पर बात? रोहित-कोहली ने की मुलाकात
पहले दो मैचों में मैन ऑफ द मैच
गौरतलब है कि इस सीजन में मयंक यादव ने अभी तक मात्र तीन मैच खेले हैं। पहले दोनों मैचों में वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। वहीं, तीसरे मैच में मात्र एक ओवर डालने के बाद मयंक को मैदान छोड़ना पड़ा था। पहले दो मैचों में मयंक ने अपनी स्पीड और एक्यूरेसी से हर किसी को प्रभावित किया था। पहले मैच में तो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ जॉनी बेयरेस्टो और शिखर धवन जैसे दिग्गजों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था। इसके अलावा अपने दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ भी मयंक का प्रदर्शन भूलने वाला नहीं था। उन्होंने लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।