IPL 2024 KKR vs RR: 17 अप्रैल को होने वाला कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच हो सकता है रिशेड्यूल, ये रही वजह
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच खेला जाना है। हालांकि कोलकाता में होने वाला यह मैच रिशेड्यूल हो सकता है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) वर्सेस राजस्थान रॉयल्स (आरआर) मैच खेला जाना है। हालांकि कोलकाता में होने वाला यह मैच रिशेड्यूल हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मैच को रिलोकेट कर सकता है या फिर इसको किसी और तारीख पर करा सकता है। इस बारे में फ्रेंचाइजी टीमों, स्टेट एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स को पहले ही सूचना दे दी गई है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक इस पर बीसीसीआई जल्द ही आखिरी फैसला ले सकता है।
दरअसल रामनवमी के चलते इस मैच को रिशेड्यूल या रिलोकेट किया जा सकता है। रामनवमी भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है और कोलकाता में अथॉरिटी इस दिन सिक्योरिटी मुहैया कराने को लेकर थोड़ा चिंतित है। इसके अलावा साथ में देश में लोक सभा चुनाव भी चल रहे होंगे, ऐसे में सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए, बीसीसीआई इस पर जल्द फैसला ले सकता है। बीसीसीआई इस मैच को कहीं और शिफ्ट करने की बजाय किसी और तारीख पर शिफ्ट करने को प्राथमिकता दे सकता है।
यह आईपीएल 2024 का 32वां मैच होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें, तो उनके लिए यह उनका तीसरा होम ग्राउंड मैच होना है। आईपीएल में अभी तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं और इस दौरान चार पॉइंट्स और सबसे बेहतर नेट रनरेट के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। राम नवमी 2024 में 17 अप्रैल को ही सेलिब्रेट किया जाना है। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च हो हुआ था, जबकि फाइनल मैच 26 मई को खेला जाना है। लोकसभा चुनाव के चलते पहले खबरें आ रही थीं कि आईपीएल 2024 का दूसरा चरण भारत से बाहर खेला जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने इसे भारत में ही कराने का फैसला करते हुए आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।