Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 CSK vs RCB Match 1 Rajasthan Royals Punjab Kings Never Play Opening Match in History Know Chennai vs Bengaluru Record

IPL के इतिहास में इन 2 टीमों ने कभी नहीं खेला ओपनिंग मैच, जानें कैसा रहा है CSK और RCB का रिकॉर्ड

IPL 2024 CSK vs RCB- चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार सीजन का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा। 2019 में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी तो चेन्नई जीती थी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 March 2024 12:45 PM
share Share

IPL 2024 CSK vs RCB Match 1- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का आगाज कल यानी शुक्रवार 22 मार्च से होने जा रहा है। सीजन का ओपनिंग मुकाबला इस बार गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एमए चिदंबरम में खेला जाना है। सीएसके रिकॉर्ड 9वीं बार आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने जा रही है। इससे पहले किसी टीम ने आईपीएल के इतिहास में इतने ओपनिंग मैच नहीं खेले हैं। वहीं आरसीबी के लिए यह 5वां मौका है, जब वह सीजन का पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं इस लीग की दो फ्रेंचाइजियां ऐसी हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में आज तक ओपनिंग मैच नहीं खेला है? और ये दोनों फ्रेंचाइजियां आईपीएल के पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हुईं हैं।

जी हां, आईपीएल के इतिहास में कभी ओपनिंग मैच ना खेलने वाली दो टीमें, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की हैं। इन दोनों टीमों को कभी सीजन का पहला मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। राजस्थान रॉयल्स ने इस रंगारंग लीग के पहले सीजन में ही ट्रॉफी अपने नाम की थी, इसके बावजूद अगले सीजन उन्हें ओपनिंग मैच नहीं मिला। आईपीएल 2009 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया था।

किस टीम ने खेले आईपीएल के सबसे ज्यादा ओपनिंग मैच-

CSK- 8
MI- 8
KRR- 7
RCB- 4
SRH- 1
GT- 1
RPS- 1
DC- 2

आईपीएल के ओपनिंग मैच में कैसा रहा है सीएसके और आरसीबी का प्रदर्शन?

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 8 बार सीजन का ओपनिंग मुकाबला खेला है। इन 8 मौकों में टीम को 4 बार जीत मिली है, वहीं इतनी ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की करें तो 4 में से आरसीबी को 3 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक बार बेंगलुरु सीजन का ओपनिंग मैच जीती है। आरसीबी ने एकमात्र बार सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 2021 में हराया था।

कभी सीएसके और आरसीबी के बीच हुआ है ओपनिंग मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एक ही बार सीजन का ओपनिंग मुकाबला खेला गया है। यह मैच आईपीएल 2019 में हुआ था। उस मैच में सीएसके ने आरसीबी को बुरी तरह धूल चटाई थी। पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की पूरी टीम मात्र 70 रन पर ढेर हो गई थी, चेन्नई ने इस स्कोर को 7 विकेट रहते हासिल किया। आरसीबी के नाम इसी के साथ ओपनिंग मैच में सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें