IPL 2023 Playoffs Chances: प्लेऑफ में पहुंचने के किस टीम के पास कितने प्रतिशत चांस? MI से आगे RCB; यहां समझें पूरा समीकरण
IPL 2023 Playoffs Chances: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के चांस मुंबई इंडियंस से अधिक हो गए हैं। आरसीबी फिलहाल प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में है।

IPL 2023 Playoffs Chances: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार रात आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाकर आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में रोमांच पैदा कर दिया है। आरसीबी एसआरएच पर 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टॉप-4 में पहुंच गई है, वहीं मुंबई इंडियंस को इससे नुकसान हुआ है और वह 5वें पायदान पर खिसक गई है। वहीं बात करें कि प्लेऑफ में पहुंचने के किस टीम के पास कितने प्रतिशत चांस है तो इस मामले में भी बैंगलोर की टीम मुंबई इंडियंस से आगे निकल चुकी है। जी हां, आइए समझते हैं पूरा समीकरण-
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। जीटी के क्वालीफाई करने के बाद अब तीन ही स्लॉट खाली बचे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे अधिक चांस हैं क्योंकि इन दोनों टीमों के 15-15 अंक है। सीएसके के प्लेऑफ के चांस 91 प्रतिशत है तो एलएसजी के 90 प्रतिशत।
IPL 2023 : 4 साल बाद खत्म हुआ इंतजार, विराट कोहली ने भी जड़ दिया शतक; नहीं भूल पाएंगे ये मैच
वहीं बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करें तो, एसआरएच के खिलाफ मुकाबले से पहले उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस लगभग 30 प्रतिशत थे, मगर इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद उनका यह चांस डबल हो गए हैं। अब आरसीबी के 60 प्रतिशत चांस प्लेऑफ में पहुंचने के हैं, वहीं एमआई के 52 प्रतिशत। हालांकि दोनों टीमों के पास सामान 14-14 अंक है, मगर आरसीबी का नेट रन रेट एमआई से बेहतर होने की वजह से यह 8 प्रतिशतक का अंत है।
विराट कोहली से भिड़ चुके नवीन उल हक से हिसाब चुकता करना चाहते हैं गुरबाज, जानिए पूरा मामला
क्या आरसीबी टॉप-2 में कर सकती है खत्म?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला अपने घर टेबल टॉबर गुजरात टाइटंस से है। अगर आरसीबी वह मैच जीतने में सफल रहती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। वहीं अगर सीएसके, एलएसजी और एमआई की टीमें अपना-अपना आखिरी मुकाबला हारती है तो आरसीबी टॉप-2 में खत्म कर सकती है। ऐसी स्थिति में गुजरात और आरसीबी के साथ सीएसके और लखनऊ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी क्योंकि मुंबई इंडियंस के पास 14 ही अंक रह जाएंगे।
