फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बदलाव, वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह ने किया कमाल

IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बदलाव, वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह ने किया कमाल

IPL 2023 के 47वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है, मगर हैदराबाद के खिलाफ कमाल करने वाले रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को जरूर फायदा हुआ है।

IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बदलाव, वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह ने किया कमाल
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 05 May 2023 06:27 AM
ऐप पर पढ़ें

IPL 2023 के 47वें मुकाबले में नीतिश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 5 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ केकेआर ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। कोलकाता की इस जीत में रिंकू सिंह के साथ वरुण चक्रवर्ती का अहम रोल रहा। रिंकू ने एसआरच के खिलाफ केकेआर की ओर से 46 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट चटकाया। इन दोनों ही खिलाड़ियों को ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में फायदा हुआ है।

केएल राहुल हुए आईपीएल 2023 से बाहर, WTC फाइनल पर मंडराया खतरा

केकेआर बनाम एसआरएच मैच के बाद रिंकू सिंह ऑरेंज कैप की रेस में 316 रनों के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। रिंकू सिंह इस सीजन गजब की फॉर्म में दिख रहे हैं, उन्होंने यह रन 52.67 की शानदार औसत और 148.36 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। रिंकू के अलावा ऑरेंज कैप की रेस में केकेआर के अन्य बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर 303 रनों के साथ 10वें पायदान पर हैं। हालांकि पिछले दो मैचों से उनका बल्ला शांत रहा है। वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी इस सूची के शीर्ष पर हैं और उनके अलावा टॉप-5 में यशस्वी जायसवाल, डेवोन कॉन्वे, विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

फाफ डु्प्लेसी- 466
यश्स्वी जायसवाल- 428
डेवोन कॉन्वे- 414
विराट कोहली- 364
ऋतुराज गयाकवाड़- 354

IPL 2023 Points Table: केकेआर ने जीत के साथ बांधी रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर ये 3 टीमें

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, वरुण चक्रवर्ती ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाप 4 ओवर के कोटे में मात्र 20 रन खर्च कर अब्दुल समद का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। वरुण ने एसआरएच के खिलाफ डेथ ओवर में गेंदबाजी की थी। इस एक विकेट के साथ वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाजों की सूची में 14 विकेट के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें, चक्रवर्ती के अलावा केकेआर का कोई और गेंदबाज टॉप-15 में भी नहीं है। वहीं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 17 विकेट के साथ इस सूची के शीर्ष पर हैं।

वैरिएशन के जाल में फंसे अर्शदीप सिंह? आरपी सिंह ने बताया कैसा होगा सुधार

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी- 17
तुषार देशपांडे- 17
अर्शदीप सिंह- 16
पीयूष चावला- 15
मोहम्मद सिराज- 15