फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIPL 2023: आईपीएल मैच देखने के लिए इस शहर के फैंस को चुकाने होंगे सबसे कम पैसे, देखें अपने यहां के टिकट प्राइज

IPL 2023: आईपीएल मैच देखने के लिए इस शहर के फैंस को चुकाने होंगे सबसे कम पैसे, देखें अपने यहां के टिकट प्राइज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बाक रह गए हैं। आईपीएल मैचों के टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जानिए, सभी 10 टीमों के होम ग्राउंड मैच के टिकट मिनिमम प्राइज।

IPL 2023: आईपीएल मैच देखने के लिए इस शहर के फैंस को चुकाने होंगे सबसे कम पैसे, देखें अपने यहां के टिकट प्राइज
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 27 Mar 2023 09:43 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की 31 मार्च से शुरुआत हो रही है। सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। टू्र्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (जीटी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच अहमदाबाद के मैदान पर होगा। बता दें कि आईपीएल का 16वां सीजन अपने पुराने होम और अवे फॉर्मेट के तहत ही खेला जाएगा। टीमों को अपने शहर के अलावा अन्य शहर में भी मैच खेलने होंगे। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को स्टेडियम में देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

आईपीएल मैचों की टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। फैंस पेटीएम इनसाइडर ऐप या वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि होम ग्राउंड पर आईपीएल मैच देखने के लिए हर शहर के फैंस को अलग-अलग दाम चुकाने होंगे। सबसे सस्ता टिकट जीटी के मैच का है, जिसका होम ग्राउंड अहमदबाद है। अहमदाबाद में टिकट का मिनिमम प्राइज 400 रुपये है। जीटी के अलावा भी दो टीमों की टिकट की न्यूनतम कीमत 500 रुपये से नीचे है।

होम ग्राउंड पर आईपीएल मैच के टिकट की न्यूनतम कीमत

 टीम  रुपये  होम ग्राउंड
 गुजरात टाइटंस  400  अहमदाबाद
 सनराइजर्स हैदराबाद  499  हैदराबाद
 लखनऊ सुपर जायंट्स  499  लखनऊ
 कोलकाता नाइट राइडर्स  750  कोलकाता
 पंजाब किंग्स  950  मोहाली
 राजस्थान रॉयल्स  1000  गुवाहाटी/ जयपुर
 दिल्ली कैपिटल्स  1250  दिल्ली
 चेन्नई सुपर किंग्स   1500  चेन्नई
 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  2405  बेंगलुरु
 मुंबई इंडियंस  900  मुंबई 

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शक एकसाथ मैच देख सकते हैं।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।