फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2023: ये पांच चीजें हुईं तो एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगे RCB और LSG, बहुत उल्झा हुआ है ये समीकरण

IPL 2023: ये पांच चीजें हुईं तो एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगे RCB और LSG, बहुत उल्झा हुआ है ये समीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को उसके होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) ने एक विकेट से हराया था। आरसीबी ने इसका बदला एलएसजी के होम ग्राउंड पर ले लिया।

IPL 2023: ये पांच चीजें हुईं तो एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगे RCB और LSG, बहुत उल्झा हुआ है ये समीकरण
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 17 May 2023 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ का समीकरण हर एक मैच के साथ और उलझता जा रहा है। 63 लीग मैच हो चुके हैं और अभी तक महज गुजरात टाइटन्स ही इकलौती ऐसी टीम है, जो प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। प्लेऑफ के बचे हुए तीन स्थानों के लिए सात टीमों के बीच जंग चल रही है। इस बीच फैन्स की चाहत है कि प्लेऑफ में एक बार फिर से लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से  हो जाए। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो हाई-वोल्टेज मैच देखे जा चुके हैं। एलएसजी ने बेंगलुरु में जाकर आरसीबी को एक विकेट से हराया, तो आरसीबी ने इसका बदला एलएसजी को लखनऊ में हराकर पूरा कर लिया। बेंगलुरु में एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर ने आरसीबी फैन्स को मुंह पर अंगुली रखकर शांत रहने का इशारा किया था, वैसा ही कुछ विराट ने लखनऊ जाकर किया।

नवीन को चिढ़ाने के लिए फैन्स चिल्लाए कोहली.. कोहली... VIRAL VIDEO

इतना ही नहीं लखनऊ में आरसीबी की जीत वाले मैच में विराट कोहली की पहले नवीन-उल-हक से और फिर गौतम गंभीर से लड़ाई हो गई थी। इसके बाद जब एलएसजी हारा है, तो विराट ने इंस्टा पर मैच से जुड़ी पोस्ट डाली और जब आरसीबी हारा, तो नवीन उल हक ने भी ऐसा ही कुछ किया। दोनों टीमों के इस सीजन में एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देखना चाहते हैं फैन्स। चलिए समीकरण समझाते हैं कि किस तरह से दोनों टीमें एलिमिनेटर मैच में भिड़ सकती हैं, ये पांच चीजें अगर हो जाती हैं, तो आरसीबी और एलएसजी के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जा सकता है-

नवीन-उल-हक डुबोने वाले थे LSG की लुटिया, गंभीर का रिऐक्शन वायरल- Video

1- आरसीबी अपने बचे हुए दोनों लीग मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और फिर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत दर्ज करे।

2- चेन्नई सुपरकिंग्स अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दे

3- कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आखिरी लीग मैच में एलएसजी को हरा दे

4- सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस को हरा दे

5- दिल्ली कैपिटल्स या राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़े