IPL 2023: गुजरात टाइटन्स ने कैसे डेब्यू सीजन में ही जीता खिताब, जयंत यादव ने उठाया राज से पर्दा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी टीमें इस टी20 लीग से जुड़ी थीं और किसी को उम्मीद नहीं थी कि इन दोनों में से कोई खिताब तक पहुंचेगा, लेकिन गुजरात टाइटन्स ने इतिहास रच डाला।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का खिताब गुजरात टाइटन्स ने अपने नाम किया था। डेब्यू सीजन में खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटन्स महज दूसरी फ्रेंचाइजी टीम बनी थी, इससे पहले यह कारनामा 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने किया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने सबको चौंकाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था। टीम के खिलाड़ी जयंत यादव ने बताया कि आखिरी इसके पीछे क्या राज था कि टीम ने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया।
मुंबई उतारेगी बेस्ट 12 खिलाड़ी, रोहित ने इंपैक्ट प्लेयर पर ये कहा
जयंत ने गुजरात टाइटन्स के ऐप ब्रांड जीटी पर मंगलवार को जारी वीडियो में कहा, 'टीम के कमरे का माहौल बहुत शांत रहता है। इसका असर मैदान पर भी दिखता है। आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जहां खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है और मुझे लगता है कि इससे हमें आईपीएल के साथ आने वाले दबाव को कम करने में मदद मिलती है।' उन्होंने कहा, 'अगर आप हमारा टीम कॉम्बिनेशन देखें तो हर कोई किसी के साथ किसी न किसी तरह पहले भी खेल चुका है। जब आप (टीम के कमरे में) टीवी पर कोई रेस या फुटबॉल मैच देख रहे होते हैं तो घर जैसा माहौल होता है। हमने इस टीम के अंदर इसी कल्चर को तैयार किया है।'
RR का स्टार क्रिकेटर बोला- फिनिशर रोल में धोनी के आस-पास कोई नहीं
गुजरात टाइटन्स ने पिछले साल आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेते हुए ट्रॉफी जीत ली थी, हालांकि जयंत बीते कल के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे। उनका मानना है कि गुजरात टाइटन्स को दोबारा सफल होने के लिए अपने प्रोसेस पर टिके रहना होगा। जयंत ने कहा, 'जो हो गया सो हो गया। वह हमेशा रहेगा और हमें इसे याद करते हुए इसका आनंद लेते रहने की जरूरत है। हमें दोबारा जीतने के लिए अपने प्रोसेस पर टिके रहना होगा।' गुजरात टाइटन्स शुक्रवार को सीजन के पहले मैच में चार बार चैंपियन रही चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा।