डॉट बॉल की जगह पेड़ के ग्राफिक्स देख दर्शकों के उड़े होश, साइमन डुल ने ऑन एयर BCCI की नई पहल का किया खुलासा
संक्षेप: चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान जब दर्शकों की नजर स्कोरकार्ड टिकर पर गई तो उन्हें हर डॉट बॉल पर एक पेड़ का इमोटिकॉन्स नजर आया, जोकि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई की नई पहल है।

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वॉलिफायर खेला जा रहा है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 60 रन की पारी खेली लेकिन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को क्वालीफायर मुकाबले में सात विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। ऋतुराज की ताबड़तोड़ पारी के दौरान दर्शकों का ध्यान स्कोरबोर्ड पर गया, जहां गेंदबाजों द्वारा डॉट बॉल करने पर एक पेड वाला इमोटिकॉन नजर आ रहा था, जिसे देखकर दर्शक थोड़ा हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने ऐसा पहले कुछ देखा नहीं था और बीसीसीआई की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
फैंस की शंका को कमेंट्री कर रहे साइमन डुल ने दूर किया। दरअसल उन्होंने ऑन एयर बताया कि यह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई की नई पहल है, जिसके कारण डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोटिकॉन/ग्राफिक्स दिखाए जा रहे हैं। डुल द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई इस पहल के तहत हर एक डॉट बॉल पर 500 पेड़ लगाएगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने बीसीसीआई द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ फिर चला ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, लगातार चौथे मैच में ठोक दी फिफ्टी
हालांकि ये पहली बार नहीं है कि आईपीएल में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पहल की गई हो। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का "आरसीबी गो ग्रीन इनिशिएटिव" भी इसी तरह के उद्देश्य के लिए जाना जाता है। पृथ्वी को साफ और स्वस्थ रखने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टीम सीजन में एक बार ग्रीन जर्सी पहनती है। इस सीजन की शुरुआत में, गुजरात के खिलाड़ियों को लैवेंडर जर्सी पहने देखा गया था, जो कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया एक कदम था।






