Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2023 GT vs CSK BCCI to plant 500 trees for each dot ball bowled in IPL 2023 Playoffs

डॉट बॉल की जगह पेड़ के ग्राफिक्स देख दर्शकों के उड़े होश, साइमन डुल ने ऑन एयर BCCI की नई पहल का किया खुलासा

संक्षेप: चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान जब दर्शकों की नजर स्कोरकार्ड टिकर पर गई तो उन्हें हर डॉट बॉल पर एक पेड़ का इमोटिकॉन्स नजर आया, जोकि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई की नई पहल है।

Tue, 23 May 2023 11:25 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
डॉट बॉल की जगह पेड़ के ग्राफिक्स देख दर्शकों के उड़े होश, साइमन डुल ने ऑन एयर BCCI की नई पहल का किया खुलासा

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वॉलिफायर खेला जा रहा है। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 60 रन की पारी खेली लेकिन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को क्वालीफायर मुकाबले में सात विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। ऋतुराज की ताबड़तोड़ पारी के दौरान दर्शकों का ध्यान स्कोरबोर्ड पर गया, जहां गेंदबाजों द्वारा डॉट बॉल करने पर एक पेड वाला इमोटिकॉन नजर आ रहा था, जिसे देखकर दर्शक थोड़ा हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने ऐसा पहले कुछ देखा नहीं था और बीसीसीआई की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। 

फैंस की शंका को कमेंट्री कर रहे साइमन डुल ने दूर किया। दरअसल उन्होंने ऑन एयर बताया कि यह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई की नई पहल है, जिसके कारण डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोटिकॉन/ग्राफिक्स दिखाए जा रहे हैं। डुल द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई इस पहल के तहत हर एक डॉट बॉल पर 500 पेड़ लगाएगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने बीसीसीआई द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की। 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ फिर चला ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, लगातार चौथे मैच में ठोक दी फिफ्टी

हालांकि ये पहली बार नहीं है कि आईपीएल में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पहल की गई हो। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का "आरसीबी गो ग्रीन इनिशिएटिव" भी इसी तरह के उद्देश्य के लिए जाना जाता है। पृथ्वी को साफ और स्वस्थ रखने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टीम सीजन में एक बार ग्रीन जर्सी पहनती है। इस सीजन की शुरुआत में, गुजरात के खिलाड़ियों को लैवेंडर जर्सी पहने देखा गया था, जो कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया एक कदम था।
 

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, Cricket Live score, Asia Cup Schedule, Asia cup Points Table वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |