गुजरात टाइटंस के खिलाफ फिर चला ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, लगातार चौथे मैच में ठोक दी फिफ्टी
सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार चौथे मैच में अर्धशतक लगाया है। आईपीएल 2023 के पहले क्वॉलिफायर में उन्होंने 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबबाज ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म जारी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में उनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत चेन्नई को अच्छी शुरुआत मिली है। ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 44 गेंद में 60 रन की पारी खेली। इसी के साथ गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ का ये लगातार चौथा अर्धशतक है। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गायकवाड़ ने 79 रन की पारी खेली थी, जिसके लिए वह मैन ऑफ द मैच भी बने थे। जारी सीजन का ये उनका चौथा अर्धशतक है।
ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है। गायकवाड़ ने 15 मैचों में 43.38 के औसत और 146.88 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं। उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। इस सीजन उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रहा है, जोकि उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही बनाया था।
मैनेजमेंट की बात अनसुना करना हार्दिक को पड़ सकता है भारी, क्या GT कैप्टन कर रहे अपनी मनमानी?
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई। गायकवाड़ 44 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। ऋतुराज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच 48 गेंद में 73, दूसरे में 49 गेंद में 53 रन, तीसरे मैच में 50 गेंद में 92 रन और इस मैच में 44 गेंद में 60 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।