Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2023 Final MS Dhoni lifted Ravindra Jadeja video of victory celebration will be watched again and again

IPL 2023 Final: एमएस धोनी ने रविंद्र जडेजा को उठा लिया गोदी में, जीत के जश्न का वीडियो ऐसा कि बार-बार देखेंगे

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कमबैक के मामले में उनके जैसा कोई नहीं है। पिछले सीजन प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची सीएसके की टीम ने इस साल फैन्स को निराश नहीं किया और खिताब जीता।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 05:51 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताबी मुकाबला इससे ज्यादा रोमांचक नहीं हो सकता था... चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी और फिर रविंद्र जडेजा ने एक छक्का और चौका लगाकर सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल खिताब दिला दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके का यह पांचवां खिताब था और इसकी खुशी कैप्टन कूल ने जिस तरह से मनाई, वह एकदम अलग थी। धोनी ने जिस तरह से डगआउट में जडेजा को गोदी में उठा लिया, देखकर समझ आता है कि उनके लिए यह खिताब कितना अहम था। धोनी को इतना एक्साइटेड देखना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। इसका वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है और कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया।

रविंद्र जडेजा ने जैसे ही विनिंग चौका लगाया, वह डगआउट की ओर दौड़ पड़े। धोनी उनसे मिले और सीधा गोदी में उठा लिया। धोनी का जडेजा को इस तरह से गोद में उठाना, कई मायनों में खास है। पिछले सीजन में जडेजा और सीएसके के बीच कुछ अनबन हुई थी। जिसके बाद यह खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी टीम का साथ भी छोड़ने वाला था, लेकिन धोनी ने ऐसा होने नहीं दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धोनी के बीच बचाव के बाद ही जडेजा ने सीएसके से जुड़े रहने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें:IPL 2023 Final CSK vs GT: कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच, रविंद्र जडेजा ने बनाया CSK को चैंपियन
ये भी पढ़ें:IPL 2023 Final: इसलिए हैं एमएस धोनी सबसे अलग, रविंद्र जडेजा और अंबाती रायुडू के साथ पहुंचे ट्रॉफी लेने- Video

इस सीजन के दौरान भी कुछ ऐसी बातें सामने आईं थीं जब लगा था कि जडेजा खुश नहीं हैं। एक मैच के बाद उनका और धोनी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों के बीच कुछ गंभीर बात होती नजर आ रही थी। इन सारी चीजों के बीच धोनी का जडेजा को गोदी में उठाना और ट्रॉफी लेने के लिए साथ में ले जाना दिखाता है कि इन दोनों के बीच सबकुछ बहुत अच्छा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें