IPL 2023: ऋषभ पंत के लिए बोले अक्षर पटेल- हमारे मेन लीडर घायल हो चुके हैं, बोलते ही छूटी हंसी फिर देखें क्या हुआ
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हैं और इस चक्कर में आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे। साल 2022 के अंत में अपने घर जाते समय पंत की कार का एक्सिडेंट हो गया था और फिलहाल वह उस एक्सिडेंट में हुई इंजरी से वह उबर रहे हैं। पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पंत को याद करते हुए कहा कि उनसे तो दिल का रिश्ता है।
रोहित के बैटिंग ऑर्डर में इस बार बदलाव चाहते हैं कुंबले, बताई वजह
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में अक्षर पटेल ने कहा, 'मेरी लगातार उससे बात होती रहती है, तो ये सब बात होती है कि यार ये सब क्या है, पर मैंने उससे बोला, यार अपना तो दिल से रिश्ता है तो मैं मिलने आऊं या ना आऊं, मैं तेरे लिए उधर ही हूं।'
धोनी के लिए बेहद लकी रहेगा ये आईपीएल सीजन, 7 नंबर से जुड़ा है लिंक
इसके बाद अक्षर ने कहा, 'जो हमारा मेन लीडर था, वह घायल हो चुके हैं...' इतना बोलते ही अक्षर हंसने लगे, लेकिन फिर उन्होंने कुछ देर शांत होने के बाद कहा, 'लेकिन ऑन ए सीरियस नोट उम्मीद करते हैं कि हम भाई को बहुत मिस करेंगे, जल्दी से रिकवर हो जा भाई। बाकी तब तक तो हम संभाल ही लेंगे, लेकिन तेरी जरूरत तो रहेगी और कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, तेरे लिए हम प्रे कर रहे हैं कि तू जल्दी ठीक हो जाए।'