Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2022 Shahrukh Khan lauds match winner Andre Russell after Kolkata Knight Riders victory over Punjab Super Kings

IPL 2022 KKR vs PBKS: आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी देखकर खुश हुए KKR के को-ऑनर शाहरुख खान, जानिए 'बादशाह खान' ने क्या कहा

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 33 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कोलकाता की टीम चार अंकों

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, मुंबईSat, 2 April 2022 04:04 AM
share Share

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 33 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कोलकाता की टीम चार अंकों के साथ आईपीएल 2022 की अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। पंजाब के खिलाफ कोलकाता को शानदार जीत दिलाने वाले आंद्रे रसेल (Andre Russell) की बल्लेबाजी को देखकर टीम के को-ऑनर शाहरुख खान भी काफी खुश दिखाई दिए। बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख ने रसेल के साथ साथ पूरी टीम की जमकर तारीफ की है। मुकाबले के दौरान रसेल ने 31 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 8 छक्के ठोके। रसेल के अलावा गेंदबाजी में उमेश यादव ने चार विकेट चटकाए। 

शाहरुख खान ने जीत के बाद रसेल, उमेश यादव के साथ पूरी कोलकाता टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट में लिखा, 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त आंद्रे रसेल, काफी दिन हो गए थे गेंद को ऐसे उड़ते हुए देखे। जब आप इस तरह की पारी खेलते हैं तो यह कुछ अलग ही नजर आते हैं। और शानदार उमेश यादव और श्रेयस अय्यर।'

रसेल उस समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे जब कोलकाता ने पंजाब किंग्स से मिले 138 रनों के लक्ष्य के जवाब में 51 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रसेल नाम की ​तूफान ने कोलकाता को पांच ओवर पहले ही धमाकेदार जीत दिला दी। मैच में सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। उमेश के पास अब पर्पल कैप है जबकि रसेल के पास ऑरेंज कैप है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें