फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकगीसो रबाडा और राहुल चाहर की पर्पल कैप दौड़ में एंट्री, ऑरेंज कैप के दावेदारों की टॉप-3 लिस्ट में शामिल हुए शिखर धवन

कगीसो रबाडा और राहुल चाहर की पर्पल कैप दौड़ में एंट्री, ऑरेंज कैप के दावेदारों की टॉप-3 लिस्ट में शामिल हुए शिखर धवन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच हुए मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के टॉप-10 दावेदारों की लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव नहीं देखने को मिले हैं।

कगीसो रबाडा और राहुल चाहर की पर्पल कैप दौड़ में एंट्री, ऑरेंज कैप के दावेदारों की टॉप-3 लिस्ट में शामिल हुए शिखर धवन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 30 Apr 2022 06:31 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Lucknow Super Giants के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में Shikhar Dhawan 15 गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बावजूद ऑरेंज कैप की दौड़ में उन्होंने टॉप-3 में जगब बना ली है। शिखर ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है। वहीं लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 46 रनों की पारी के साथ ऑरेंज कैप के टॉप-10 दावेदारों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन 18 रन बनाए और वह भी टॉप-10 में पहुंच गए हैं। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेले गए इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में हालांकि कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है। 

बेयरेस्टो ने बाउंड्री लाइन से मारा थ्रो, हुड्डा का हुआ काम तमाम

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार है, वह इस सीजन में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 400 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और 500 के आंकड़े से महज एक रन दूर हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल हैं, जिनके खाते में 374 रन हैं।

खिलाड़ी मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के
जोस बटलर 8 8 499 71.29 159.42 42 32
केएल राहुल 9 9 374 53.43 143.84 34 15
शिखर धवन 9 9 307 38.38 126.33 30 8
हार्दिक पांड्या 7 7 305 61.00 137.38 32 8
श्रेयस अय्यर 9 9 290 36.25 137.44 30 7
अभिषेक शर्मा 8 8 285 35.63 131.33 31 8
फाफ डु प्लेसी 9 9 278 30.89 128.11 27 10
तिलक वर्मा 8 8 272 45.33 140.20 19 20
क्विंटन डिकॉक 9 9 271 30.11 131.55 29 7
लियाम लिविंगस्टोन 9 9 263 29.22 178.91 19 20
IPL 2022 Purple Cup List
प्लेयर मैच पारी ओवर रन विकेट औसत BBI इकॉनमी रेट 4 विकेट 5 विकेट
युजवेंद्र चहल 8 8 32 227 18 12.61 5/40 7.09 1 1
कुलदीप यादव 8 8 29.4 240 17 14.11 4/14 8.08 2 0
उमरान मलिक 8 8 30 239 15 15.93 5/25 7.96 1 1
टी नटराजन 8 8 31 261 15 17.40 3/10 8.41 0 0
उमेश यादव 9 9 36 262 14 18.71 4/23 7.27 1 0
ड्वेन ब्रावो 8 8 29.4 259 14 18.50 3/20 8.73 0 0
मोहम्मद शमी 8 8 32 241 13 18.53 3/25 7.53 0 0
वनिंदु हसरंगा 9 9 30 245 13 18.84 4/20 8.16 1 0
कगीसो रबाडा 8 8 29 240 13 18.46 4/38 8.27 1 0
राहुल चाहर 9 9 33.3 254 12 21.16 3/25 7.58 1 0

लखनऊ की पंजाब पर 20 रन से शाही जीत, टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची टीम

पर्पल कैप के दावेदारों के टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में पंजाब किंग्स के कगीसो रबाडा और राहुल चाहर की एंट्री हुई है। बाकी टॉप-8 गेंदबाजों की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें