Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2022 Multan Sultans coach Andy Flower leaves PSL midway to take part in IPL 2022 mega auction - Latest Cricket News

IPL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़कर भारत लौटे लखनऊ के मुख्य कोच एंडी फ्लावर, मेगा नीलामी में लेंगे हिस्सा

मुल्तान सुल्तान्स के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बीच में ही छोड़ दिया है और इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी में भाग लेने के लिए भारत के लिए रवाना हुए हैं। 12 और 13 फरवरी...

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 4 Feb 2022 09:20 AM
share Share

मुल्तान सुल्तान्स के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बीच में ही छोड़ दिया है और इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा नीलामी में भाग लेने के लिए भारत के लिए रवाना हुए हैं। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी के लिए फ्लावर भारत में होंगे। जिम्बाब्वे के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक एंडी फ्लावर को नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा आगामी 2022 सीजन के लिए मुख्य कोच के रूप में जोड़ा गया है। इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच फ्लावर 2020 और 2021 सीजन में पंजाब किंग्स कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे।

हालांकि, सुल्तान्स के मीडिया विभाग ने पुष्टि की कि फ्लावर वर्चुअली उपलब्ध रहेंगे और 13 फरवरी को वह पाकिस्तान लौटेंगे। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम मौजूदा पीएसएल 2022 सीजन में शानदार फॉर्म में है और उन्होंने इस सीजन के सभी मैच जीते हैं।

 

 

 

 

फ्लावर ने एक बयान में कहा, "मैं नई लखनऊ फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं और मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। भारत में क्रिकेट के लिए जुनून बेजोड़ है और आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना एक वास्तविक विशेषाधिकार है और मैं डॉ गोयनका और लखनऊ की टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।''

 

 

लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल सहित तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और अनकैप्ड भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम शामिल है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक लखनऊ फ्रेंचाइजी 60 करोड़ रुपये के पर्स के साथ फरवरी की नीलामी में जाएगी। टीम ने राहुल को 15 करोड़, मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ और बिश्नोई को 4 करोड़ का भुगतान किया है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें